नाहनः आमवाला-सैनवाला पंचायत के कंगनीवाला वन आरक्षित जंगल में सांभर का कटा हुआ सिर व अन्य अवशेष बरामद हुए हैं. आशंका जताई जा रही है कि सांभर की मौत गोली लगने से हुई है. लिहाजा इस मामले में वन विभाग ने कालाअंब पुलिस को शिकायत सौंपी है.
जांच में जुटी पुलिस
कालाअंब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. कंगनीवाला जंगल में बीते मंगलवार की रात आसपास के ग्रामीणों को गोली चलने की आवाज सुनाई दी थी. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी.
कटा हुआ सिर और शरीर के अन्य अवशेष बरामद
इसके बाद वन विभाग के आरओ देवेंद्र सिंह, बीओ बलदेव सिंह, वन रक्षक बलबीर और विशाल कुमार की टीम मौके पर पहुंची. जहां घटनास्थल पर टीम को सांभर का कटा हुआ सिर और शरीर के अन्य अवशेष बरामद हुए. इसके बाद टीम ने कालाअंब पुलिस को मामले की सूचना दी.
मिले गोली लगने के निशान
प्रारंभिक जांच के दौरान वन विभाग की टीम को सांभर में गोली लगने का निशान भी मिला, लेकिन यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा. वन विभाग की टीम ने वीरवार को मृतक सांभर का पोस्टमार्टम कराकर उसे जला दिया है.
डीएफओ ने की मामले की पुष्टि
उधर, डीएफओ सौरव जाखड़ ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस को शिकायत सौंपी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ हो पाएगा कि सांभर को गोली लगी है या नहीं. उन्होंने माना कि प्रारंभिक जांच में सांभर के शरीर पर गोली का निशान मिला है.
ये भी पढ़ें: चमोली हादसा: रामपुर के लापता युवकों को ढूंढने की मांग, डीसी शिमला को सौंपा ज्ञापन