नाहन: सिरमौर जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसा राजगढ़ उपमंडल के तहत गिरीपुल-सैंज सड़क मार्ग पर बुधवार को पेश आया. हादसे में टेम्पो ट्रैवलर पर एक बड़ी चट्टान गिर गई, जिसके चलते एक महिला की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार 11 यात्रियों को लेकर एक टेम्पो ट्रैवलर कोटखाई की ओर जा रहा था. इसी बीच शिलाबाग के समीप पहुंचते ही पहाड़ से एक बड़ी चट्टान टेम्पो ट्रैवलर की छत पर आ गिरी. हादसे में महिला सहित एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायलों को जिला अस्पताल सोलन ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टर ने 50 वर्षीय अनिता देवी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, 65 वर्षीय कांशीराम का सोलन में उपचार चल रहा है.
मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने की. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि टैंपों ट्रैवलर में 11 यात्री व एक चालक सवार था. दो घायलों में से एक महिला की मौत हो गई. वहीं, अन्य घायल व्यक्ति का उपचार चल रहा है.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय बजट 2020-21 पर व्यापारियों की प्रतिक्रिया, कहा- GST लागू होने के बाद बढ़ी समस्याएं