नाहनः जिला मुख्यालय नाहन में सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने व यातायात की बढ़ती समस्या के समाधान के लिए मंगलवार को रोड सेफ्टी क्लब व ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से जायजा लिया और शहर के भीतर ब्लैक स्पाॅट्स को चिन्हित करने की दिशा में कार्य किया.
ट्रैफिक मिरर व स्पीड ब्रेकर के लिए स्थान भी किए चिन्हित
दरअसल शहर में सड़क सुरक्षा को प्रभावी बनाने के मकसद से पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर रोड सेफ्टी क्लब ने प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. इसी के मद्देनजर दोनों की संयुक्त टीम ने जहां शहर में कई जगहों पर स्पीड बेकर्स लगाने के लिए जायजा लिया. वहीं, कई ऐसे ब्लैक स्पाॅट्स हैं, जहां पर अक्सर दुर्घटना का खतरा बना रहता है, वहां पर ट्रैफिक मिरर लगाने के लिए स्थान भी चिन्हित किए.
लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में किया जाएगा जागरूक
रोड सेफ्टी क्लब नाहन के अध्यक्ष विशाल तोमर ने बताया कि शहर में ट्रैफिक लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी लगातार बढ़ रही है. ऐसे में पुलिस व रोड सेफ्टी क्लब सड़क सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न कदम उठाने जा रहा है.
इसके तहत शहर में आधा दर्जन से अधिक ऐसे ही ब्लैक स्पॉट को चिन्हित किया गया है, जहां पर अक्सर दुर्घटना की संभावना बना रही है. विशाल तोमर ने बताया कि लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के लिए भी पुलिस व रोड सेफ्टी क्लब ने संयुक्त रुप से समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते है.
बता दें कि जिला मुख्यालय नाहन में पिछले कुछ सालों में वाहनों की संख्या के साथ-साथ यातायात की समस्या काफी अधिक बढ़ी है. हालांकि प्रशासन ने इस दिशा में उचित कदम उठा जा रहे हैं, लेकिन अब भी कई समस्याएं समाधान मांग रही है.
ये भी पढ़ें: CU के कुलपति ने अपने पद से दिया इस्तीफा