ETV Bharat / state

सिरमौर के शिलाई में सड़क पर पलटी पिकअप, आधा दर्जन लोग घायल, भागवत कथा के लिए जा रहे थे सभी

author img

By

Published : Mar 7, 2023, 5:56 PM IST

सिरमौर जिले के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के गिरिपार क्षेत्र में कोड़गा-सखोली सड़क मार्ग पर एक हादसा पेश आया है. जहां एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. पिकअप के पलटने से आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले जाया गया है. जहां पर उनका उपचार जारी है.

सिरमौर के शिलाई में सड़क पर पलटी पिकअ
सिरमौर के शिलाई में सड़क पर पलटी पिकअ

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन हो रहे हादसों में मासूम लोग अपनी जान गवा रहे हैं. अब ताजे मामले में सिरमौर जिले के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के गिरिपार क्षेत्र में कोड़गा-सखोली सड़क मार्ग पर एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. पिकअप के पलटने से आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले जाया गया है. जहां पर घायलों का उपचार चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सखोली पंचायत के दवाना गांव में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था. सतौन गांव से कुछ लोग इसी भागवत कथा के लिए पिकअप में सवार होकर जा रहे थे. तभी दवाना के नजदीक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई. जिस कारण गाड़ी में सवार आधा दर्जन लोगों में शामिल मनीषा (22) पुत्री इन्द्र सिंह, जयंती देवी (45) पत्नी मामराज, फतेह सिंह (50) पुत्र गुलाब सिंह निवासी कांटी मशवा, राकेश (24) पुत्र साधी राम, पुर्ण सिंह (25) पुत्र हीरा सिंह आदि घायल हुए हैं.

घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले जाया गया. जहां पर घायलों का उपचार चल रहा है. उधर पांवटा साहिब सिविल अस्पताल के प्रभारी अमिताभ जैन ने बताया की सड़क दुघर्टना में घायल हुए लोगों को सिविल अस्पताल लाया गया है. जिनका यहां पर उपचार किया जा रहा है. वहीं, स्थानीय पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढे़ं: सोलन में रफ्तार का कहर: गाड़ी ने 9 मजदूरों को रौंदा, 5 की मौत ,3 बिहार और 2 यूपी के रहने वाले

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन हो रहे हादसों में मासूम लोग अपनी जान गवा रहे हैं. अब ताजे मामले में सिरमौर जिले के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के गिरिपार क्षेत्र में कोड़गा-सखोली सड़क मार्ग पर एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. पिकअप के पलटने से आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले जाया गया है. जहां पर घायलों का उपचार चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सखोली पंचायत के दवाना गांव में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था. सतौन गांव से कुछ लोग इसी भागवत कथा के लिए पिकअप में सवार होकर जा रहे थे. तभी दवाना के नजदीक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई. जिस कारण गाड़ी में सवार आधा दर्जन लोगों में शामिल मनीषा (22) पुत्री इन्द्र सिंह, जयंती देवी (45) पत्नी मामराज, फतेह सिंह (50) पुत्र गुलाब सिंह निवासी कांटी मशवा, राकेश (24) पुत्र साधी राम, पुर्ण सिंह (25) पुत्र हीरा सिंह आदि घायल हुए हैं.

घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले जाया गया. जहां पर घायलों का उपचार चल रहा है. उधर पांवटा साहिब सिविल अस्पताल के प्रभारी अमिताभ जैन ने बताया की सड़क दुघर्टना में घायल हुए लोगों को सिविल अस्पताल लाया गया है. जिनका यहां पर उपचार किया जा रहा है. वहीं, स्थानीय पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढे़ं: सोलन में रफ्तार का कहर: गाड़ी ने 9 मजदूरों को रौंदा, 5 की मौत ,3 बिहार और 2 यूपी के रहने वाले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.