ETV Bharat / state

रिटायर्ड मेजर जनरल अतुल कौशिक ने फिर बढ़ाया सिरमौर का मान, सरकार ने सौंपी ये अहम जिम्मेदारी

जिला मुख्यालय नाहन से ताल्लुक रखने वाले रिटायर्ड मेजर जनरल अतुल कौशिक ने एक बार फिर शहर के साथ सिरमौर जिला का मान बढ़ाया है. गुरुवार को हिमाचल सरकार की ओर से उन्हें हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के चेयरमैन पद की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. सरकार ने इस अहम पद पर तीन साल की लिए उनकी नियुक्ति की है.

Major General Atul Kaushik
Major General Atul Kaushik
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 8:46 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन से ताल्लुक रखने वाले रिटायर्ड मेजर जनरल अतुल कौशिक ने एक बार फिर शहर के साथ सिरमौर जिला का मान बढ़ाया है. गुरुवार को हिमाचल सरकार की ओर से उन्हें हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के चेयरमैन पद की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. सरकार ने इस अहम पद पर तीन साल की लिए उनकी नियुक्ति की है.

दरअसल भारतीय सेना में शीर्ष रैंक पर पहुंचकर नाहन शहर को गौरवान्वित कर चुके रिटायर्ड मेजर जनरल अतुल कौशिक के हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के चेयरमैन की पद पर तैनाती से जिला सिरमौर में भी खुशी का माहौल है, क्योंकि तकरीबन 38 साल सेना में अपनी सेवाएं देने वाले सिरमौर जिला के इस सपूत के खाते में बेशुमार उपलब्धियां हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा अहम जिम्मेदारी दिए जाने पर रिटायर्ड मेजर जनरल अतुल कौशिक एक बार फिर जिला का मान बढ़ाया है.

रिटायर्ड मेजर जनरल अतुल कौशिक को दो बार राष्ट्रपति पदक के अलावा तीन बार गैलेंटरी प्रशस्ति पत्र प्रमुख रूप से शामिल है. कर्नल के पद पर रहने के दौरान मेजर कौशिक आंतकियों से भुठभेड़ में टांग में गोलियां लगने से घायल भी हो गए थे. वह उस समय अग्रिम मोर्रचे पर राष्ट्रीय राइफल को कमांड कर रहे थे.

इसके अलावा 2019 में वह सेना के हाई अल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल गुलमर्ग के कमाडेंट के पद से रिटायर्ड हुए. यहां रहते हुए भी उन्होंने काफी समय तक कई सराहनीय काम किए. वर्ष 2017 में हाई अल्टीटयूड वरफेयर स्कूल के प्रशिक्षुओं ने मेजर जनरल के नेतृत्व में ही कश्मीर में 17,350 फीट की ऊंचाई पर स्थित युद्धस्तर पर चढ़ाई करने में सफलता हासिल की थी.

कश्मीर-लेह सीमा पर इस चोटी को सेना ने पहली बार तलाशा था. इस अभियान का हिस्सा भी अतुल कौशिक ही बने थे. नाहन शहर के गुन्नूघाट निवासी आरसी कौशिक व प्रतिभा कौशिक के घर जन्मे बेटे अतुल को बचपन से ही देशभक्ति के प्रति जज्बा था. वहीं रिटायर्ड मेजर जनरल अतुल कौशिक ने कहा कि जो दात्यिव उन्हें सौंपा गया है, उस पर खरा उतरने का वह पूरा प्रयास करेंगे.

विधायक बिंदल ने दी मेजर जनरल अतुल कौशिक को बधाई

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने भी रिटायर्ड जनरल अतुल कौशिक को प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग का चैयरमेन बनने पर बहुत-बहुत बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह नाहन शहर के लिए गौरव की बात है.

पढ़ें: गुड गवर्नेंस इंडेक्स में बिलासपुर अव्वल, सीएम ने टॉप-3 जिलों को किया सम्मानित

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन से ताल्लुक रखने वाले रिटायर्ड मेजर जनरल अतुल कौशिक ने एक बार फिर शहर के साथ सिरमौर जिला का मान बढ़ाया है. गुरुवार को हिमाचल सरकार की ओर से उन्हें हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के चेयरमैन पद की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. सरकार ने इस अहम पद पर तीन साल की लिए उनकी नियुक्ति की है.

दरअसल भारतीय सेना में शीर्ष रैंक पर पहुंचकर नाहन शहर को गौरवान्वित कर चुके रिटायर्ड मेजर जनरल अतुल कौशिक के हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के चेयरमैन की पद पर तैनाती से जिला सिरमौर में भी खुशी का माहौल है, क्योंकि तकरीबन 38 साल सेना में अपनी सेवाएं देने वाले सिरमौर जिला के इस सपूत के खाते में बेशुमार उपलब्धियां हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा अहम जिम्मेदारी दिए जाने पर रिटायर्ड मेजर जनरल अतुल कौशिक एक बार फिर जिला का मान बढ़ाया है.

रिटायर्ड मेजर जनरल अतुल कौशिक को दो बार राष्ट्रपति पदक के अलावा तीन बार गैलेंटरी प्रशस्ति पत्र प्रमुख रूप से शामिल है. कर्नल के पद पर रहने के दौरान मेजर कौशिक आंतकियों से भुठभेड़ में टांग में गोलियां लगने से घायल भी हो गए थे. वह उस समय अग्रिम मोर्रचे पर राष्ट्रीय राइफल को कमांड कर रहे थे.

इसके अलावा 2019 में वह सेना के हाई अल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल गुलमर्ग के कमाडेंट के पद से रिटायर्ड हुए. यहां रहते हुए भी उन्होंने काफी समय तक कई सराहनीय काम किए. वर्ष 2017 में हाई अल्टीटयूड वरफेयर स्कूल के प्रशिक्षुओं ने मेजर जनरल के नेतृत्व में ही कश्मीर में 17,350 फीट की ऊंचाई पर स्थित युद्धस्तर पर चढ़ाई करने में सफलता हासिल की थी.

कश्मीर-लेह सीमा पर इस चोटी को सेना ने पहली बार तलाशा था. इस अभियान का हिस्सा भी अतुल कौशिक ही बने थे. नाहन शहर के गुन्नूघाट निवासी आरसी कौशिक व प्रतिभा कौशिक के घर जन्मे बेटे अतुल को बचपन से ही देशभक्ति के प्रति जज्बा था. वहीं रिटायर्ड मेजर जनरल अतुल कौशिक ने कहा कि जो दात्यिव उन्हें सौंपा गया है, उस पर खरा उतरने का वह पूरा प्रयास करेंगे.

विधायक बिंदल ने दी मेजर जनरल अतुल कौशिक को बधाई

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने भी रिटायर्ड जनरल अतुल कौशिक को प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग का चैयरमेन बनने पर बहुत-बहुत बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह नाहन शहर के लिए गौरव की बात है.

पढ़ें: गुड गवर्नेंस इंडेक्स में बिलासपुर अव्वल, सीएम ने टॉप-3 जिलों को किया सम्मानित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.