ETV Bharat / state

सिरमौर की पंचायतों में भी तेजी से फैल रहा संक्रमण, अति संवेदनशील श्रेणी में 99 पंचायतें - himachal pradesh news

सिरमौर जिला में महज 77 पंचायतें ही ऐसी बची हैं, जो कोरोना संक्रमण से दूर हैं और यहां एक भी संक्रमण का मामला नहीं है, जबकि 99 पंचायतें ऐसी हैं, जहां पर 5 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले हैं, जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है.

Sirmaur latest news, सिरमौर लेटेस्ट न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : May 9, 2021, 4:35 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी के साथ कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. अब जिला में महज 77 पंचायतें ही ऐसी बची हैं, जो कोरोना संक्रमण से दूर हैं और यहां एक भी संक्रमण का मामला नहीं है, जबकि 99 पंचायतें ऐसी हैं, जहां पर 5 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले हैं, जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है.

जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर पूछे गए सवाल पर डीसी सिरमौर ने जिला की 259 पंचायतों में संक्रमण की स्थिति के आंकड़े सांझा किए. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि अप्रैल माह में जब कोरोना के मामलों को लेकर समीक्षा की गई थी, तो जिला की 259 पंचायतों में से 211 पंचायतें ही ऐसी थी, जहां पर कोरोना का एक भी मामला नहीं था. आज केवल 77 पंचायतें ही जिला में ऐसी बची है, जहां पर कोरोना का एक भी मामला नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट.

ऐसी कोई भी पंचायत नहीं बची है, जहां पर कोरोना का एक भी मामला नहीं

डीसी ने बताया कि पहले जिला में ऐसी 8 पंचायते थी, जहां पर 5 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले थे, जोकि अति संवेदनशील श्रेणी में रखी गई थी. अब इन पंचायतों की संख्या भी बढ़कर 99 तक पहुंच चुकी है. डीसी सिरमौर ने बताया कि नाहन ब्लॉक में ऐसी कोई भी पंचायत नहीं बची है, जहां पर कोरोना का एक भी मामला नहीं है.

हर पंचायत में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है. डीसी ने सभी से कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती फॉलो करने की भी अपील की है. उन्होंने यदि अब भी लोग नहीं समझेंगे, तो संक्रमण ओर अधिक बढ़ सकता है.

250 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले

बता दें कि जिला में संक्रमण के बढ़ने का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब प्रतिदिन जिला में 250 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. लिहाजा जिला प्रशासन ने सरकार के निर्देशों पर पाबंदियां भी बढ़ाई है. ऐसे में प्रशासन ने जिलावासियों से सहयोग का आग्रह किया है, ताकि संक्रमण की रोकथाम हो सके.

ये भी पढ़ें- सलाम! बेटा बीमार है और पति को शुगर, फिर भी कोरोना को हराने का जज्बा कृष्णा के मन में है

नाहन: सिरमौर जिला के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी के साथ कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. अब जिला में महज 77 पंचायतें ही ऐसी बची हैं, जो कोरोना संक्रमण से दूर हैं और यहां एक भी संक्रमण का मामला नहीं है, जबकि 99 पंचायतें ऐसी हैं, जहां पर 5 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले हैं, जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है.

जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर पूछे गए सवाल पर डीसी सिरमौर ने जिला की 259 पंचायतों में संक्रमण की स्थिति के आंकड़े सांझा किए. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि अप्रैल माह में जब कोरोना के मामलों को लेकर समीक्षा की गई थी, तो जिला की 259 पंचायतों में से 211 पंचायतें ही ऐसी थी, जहां पर कोरोना का एक भी मामला नहीं था. आज केवल 77 पंचायतें ही जिला में ऐसी बची है, जहां पर कोरोना का एक भी मामला नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट.

ऐसी कोई भी पंचायत नहीं बची है, जहां पर कोरोना का एक भी मामला नहीं

डीसी ने बताया कि पहले जिला में ऐसी 8 पंचायते थी, जहां पर 5 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले थे, जोकि अति संवेदनशील श्रेणी में रखी गई थी. अब इन पंचायतों की संख्या भी बढ़कर 99 तक पहुंच चुकी है. डीसी सिरमौर ने बताया कि नाहन ब्लॉक में ऐसी कोई भी पंचायत नहीं बची है, जहां पर कोरोना का एक भी मामला नहीं है.

हर पंचायत में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है. डीसी ने सभी से कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती फॉलो करने की भी अपील की है. उन्होंने यदि अब भी लोग नहीं समझेंगे, तो संक्रमण ओर अधिक बढ़ सकता है.

250 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले

बता दें कि जिला में संक्रमण के बढ़ने का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब प्रतिदिन जिला में 250 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. लिहाजा जिला प्रशासन ने सरकार के निर्देशों पर पाबंदियां भी बढ़ाई है. ऐसे में प्रशासन ने जिलावासियों से सहयोग का आग्रह किया है, ताकि संक्रमण की रोकथाम हो सके.

ये भी पढ़ें- सलाम! बेटा बीमार है और पति को शुगर, फिर भी कोरोना को हराने का जज्बा कृष्णा के मन में है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.