नाहन: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व नाहन से विधायक डॉ. राजीव बिंदल मंगलवार को नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचे. इस दौरान विधायक ने मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन के कार्य का जायजा लिया.
विधायक ने जहां इस संबंध में अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए. वहीं, निर्माण कार्य में भी तेजी लाने के लिए कहा. इस दौरान विधायक के साथ मेडिकल कॉलेज का स्टाफ व निर्माण कार्य में जुटी कंपनी के अधिकारी मौजूद रहे.
मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लेते हुए बिंदल ने कहा कि लंबे समय के बाद मेडिकल कॉलेज के नए भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. कोरोना महामारी में जारी लॉकडाउन के बाद सारे काम रूक गए थे. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज भवन के निर्माण का कार्य प्रगति पकड़े. इसके मद्देनजर इस कार्य में कुछ पाइपें निकालने का काम है, जिसको लेकर जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए गए हैं.
वहीं, कारपोरेशन के माध्यम से छह पेड़ काटे जाने हैं. इस दिशा में भी संबंधित विभाग को उचित कदम उठाने के लिए कहा गया है. बिंदल ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि ये कार्य तेजी गति से शुरू होगा. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि निर्माण कार्य में तेजी लाएं.
उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन की वजह से मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन का कार्य रुक गया था, जिसे शुरू करने की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा दे दी गई है. इसी के तहत विधायक ने यहां सरकारी निर्देशों के अनुसार कार्यों की समीक्षा की.