राजगढ़: नशे के खिलाफ पुलिस प्रदेश भर में लागतार मुहिम चला रही है. सिरमौर जिला में भी नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में राजगढ़ पुलिस थाना के तहत फटी पटेल पुलिस चौकी के एक पुलिस दल को दो बाइक सवार युवको से 855 ग्राम चरस पकड़ने मे सफलता मिली है. आजकल देश में बढ़ते क्राइम को देखते हुए पुलिस की नजर चारों ओर बनी हुई है. वहीं, ऐसे में चरस पकड़ने का एक मामला राजगढ़ पुलिस थाना से मिल रहा है.
855 ग्राम चरस बरामत
बता दें कि फटी पटेव पुलिस चौकी का एक पुलिस दल हब्बान के पास सामान्य गश्त कर रहा था. इस दौरान पुलिस को दो बाइक सवार पर शक होने पर पुलिस ने उन्हें चेकिंग के लिए रोका. तलाशी के दौरान बाइक सवार युवकों के पास से 855 ग्राम चरस, एक लोहे का तराजू और पीतल का दस ग्राम का एक बाट से भरा बैग मिला.
उप पुलिस अधीक्षक भीष्म ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. फिलहाल आरोपियों से ये पता लगाया जा रहा है कि वे नशे की खेप कहां से ला रहे थे और इसे कहां सप्लाई करने जा रहे थे.
ये भी पढ़े:- बंजार में युवक से 4 किलो 110 ग्राम चरस बरामद, मामला दर्ज