ETV Bharat / state

हिमाचल में भाजपा को मिलेगा बहुमत, सिरमौर की पांचों सीटों पर भी रचेंगे इतिहास: राजीव बिंदल - Rajeev Bindal statement on election result

कांग्रेस में मुख्यमंत्री की दौड़ पर पूछे सवाल पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. राजीव बिंदल ने चुटकी ली है. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने का दावा (Himachal election 2022) करते हुए उन्होंने कहा कि सिरमौर की पांचों सीटों पर भी भाजपा इतिहास रचेगी.

राजीव बिंदल
राजीव बिंदल
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 3:10 PM IST

Updated : Dec 5, 2022, 3:23 PM IST

नाहन: हिमाचल भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने चुनावी परिणाम आने से पहले ही कांग्रेस में मुख्यमंत्री की दौड़ को लेकर पार्टी नेताओं में चल रही खींचतान पर चुटकी ली है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में बहुमत भाजपा के साथ आएगा. उसके बाद कांग्रेसी जो बनाना चाहे, वो बना लें. डॉ. बिंदल सोमवार को नाहन में जिला भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे थे. (Rajeev Bindal statement on election result).

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए निवर्तमान विधायक एवं नाहन से भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि धर्मशाला में संपन्न हुई भाजपा के 68 उम्मीदवारों की समीक्षा बैठक से यह स्पष्ट रूप से निकलकर आया कि भारतीय जनता पार्टी बहुमत के साथ हिमाचल प्रदेश में पुन: सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने दावा किया कि ऐसे समीकरण बने हैं कि सिरमौर जिले में भी पहली बार भारतीय जनता पार्टी पांचों सीटें जीतने जा रही है.(Himachal election 2022).

भाजपा नेता डॉ. राजीव बिंदल.

डॉ. बिंदल ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि 8 दिसंबर को निकलने वाले विधानसभा चुनाव के परिणाम सिरमौर के इतिहास के अंदर एक अलग प्रकार का वातावरण बनाएंगे. पहली मर्तबा जिले में पांच की पांच सीटें भारतीय जनता पार्टी को प्राप्त होने जा रही हैं. कांग्रेस में चुनाव परिणाम से पहले मुख्यमंत्री पद की दौड़ को लेकर चल रही खींचतान को पूछे सवाल पर डॉ. बिंदल ने चुटकी लेते हुए कहा कि इसका प्रयास करना चाहिए. (Rajeev Bindal on Mission repeat in Himachal).

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के तो सभी उम्मीदवारों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जनता से यह कहकर वोट लेने का प्रयास किया कि वह मुख्यमंत्री बन रहे हैं. इसलिए उनको वोट दें. यह कांग्रेस का अपना मामला हैं, लेकिन प्रदेश में बहुमत भाजपा के साथ आएगा और इसके बाद कांग्रेसी जो भी बनाना चाहे, वो बनाती रहे. इस मौके पर जिला भाजपा सिरमौर के अध्यक्ष विनय गुप्ता सहित अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता भी वहां मौजूद रहे. (Himachal election result).

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 2 लाख 75 हजार किसानों की सम्मान निधि पर ब्रेक, जानें क्या रहा कारण

नाहन: हिमाचल भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने चुनावी परिणाम आने से पहले ही कांग्रेस में मुख्यमंत्री की दौड़ को लेकर पार्टी नेताओं में चल रही खींचतान पर चुटकी ली है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में बहुमत भाजपा के साथ आएगा. उसके बाद कांग्रेसी जो बनाना चाहे, वो बना लें. डॉ. बिंदल सोमवार को नाहन में जिला भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे थे. (Rajeev Bindal statement on election result).

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए निवर्तमान विधायक एवं नाहन से भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि धर्मशाला में संपन्न हुई भाजपा के 68 उम्मीदवारों की समीक्षा बैठक से यह स्पष्ट रूप से निकलकर आया कि भारतीय जनता पार्टी बहुमत के साथ हिमाचल प्रदेश में पुन: सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने दावा किया कि ऐसे समीकरण बने हैं कि सिरमौर जिले में भी पहली बार भारतीय जनता पार्टी पांचों सीटें जीतने जा रही है.(Himachal election 2022).

भाजपा नेता डॉ. राजीव बिंदल.

डॉ. बिंदल ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि 8 दिसंबर को निकलने वाले विधानसभा चुनाव के परिणाम सिरमौर के इतिहास के अंदर एक अलग प्रकार का वातावरण बनाएंगे. पहली मर्तबा जिले में पांच की पांच सीटें भारतीय जनता पार्टी को प्राप्त होने जा रही हैं. कांग्रेस में चुनाव परिणाम से पहले मुख्यमंत्री पद की दौड़ को लेकर चल रही खींचतान को पूछे सवाल पर डॉ. बिंदल ने चुटकी लेते हुए कहा कि इसका प्रयास करना चाहिए. (Rajeev Bindal on Mission repeat in Himachal).

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के तो सभी उम्मीदवारों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जनता से यह कहकर वोट लेने का प्रयास किया कि वह मुख्यमंत्री बन रहे हैं. इसलिए उनको वोट दें. यह कांग्रेस का अपना मामला हैं, लेकिन प्रदेश में बहुमत भाजपा के साथ आएगा और इसके बाद कांग्रेसी जो भी बनाना चाहे, वो बनाती रहे. इस मौके पर जिला भाजपा सिरमौर के अध्यक्ष विनय गुप्ता सहित अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता भी वहां मौजूद रहे. (Himachal election result).

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 2 लाख 75 हजार किसानों की सम्मान निधि पर ब्रेक, जानें क्या रहा कारण

Last Updated : Dec 5, 2022, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.