नाहनः विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन मेडिकल कॉलेज में शनिवार देर शाम हुए एचआरटीसी बस हादसे के घायलों का कुशलक्षेम पूछा. बता दें कि हादसे में 24 लोग घायल हो गए थे. 16 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
बता दें कि शनिवार शाम जिला मुख्यालय नाहन से करीब 5 किलोमीटर दूर शिमला से पांवटा साहिब आ रही एचआरटीसी की बस की ब्रेक फेल हो गई. ब्रेक फेल होने के कारण बस सेन की सैर के पास सड़क पर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इस हादसे में चालक, परिचालक सहित 24 लोग सवार थे. घटना के बाद सभी घायलों को नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया था.
मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीडी शर्मा ने बताया कि 16 घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. जबकि कुछ का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जिनकी हालत सामान्य है. एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि फिलहाल बस हादसे के कारणों की जांच चल रही है.
नाहन मेडिकल कॉलेज में घायलों का हालचाल पुछने के लिए पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के साथ डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी, एसपी शर्मा अजय कृष्ण शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी साथ मौजूद थे.