ETV Bharat / state

हिमाचल बीजेपी की कमान फिर बिंदल के हाथ, MC शिमला और 2024 की चुनौती - Himachal Pradesh BJP

हिमाचल प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष पद की कमान डॉ. राजीव बिंदल को दी गई है. पढ़ें पूरी खबर...

new president of Himachal BJP
राजीव बिंदल बने हिमाचल भाजपा के नए अध्यक्ष (फाइल फोटो).
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 5:18 PM IST

Updated : Apr 23, 2023, 6:22 PM IST

शिमला: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पद पर डॉ. राजीव बिंदल की नियुक्ति की गई है. ये नियुक्ति BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की तरफ से की गई है. इन आदेशों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. बता दें कि दो दिन पहले ही सुरेश कश्यप ने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था, जिसे स्वीकृति के लिए जेपी नड्डा को सौंपा गया था. इसके बाद अब डॉ. राजीव बिंदल को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है.

new president of Himachal BJP
राजीव बिंदल बने हिमाचल भाजपा के नए अध्यक्ष (नोटिफिकेशन की कॉपी).

हिमाचल भाजपा संगठन महामंत्री होंगे सिद्धार्थन: इसके साथ ही सिद्धार्थन को हिमाचल भाजपा का प्रदेश महामंत्री (संगठन) नियुक्त किया है. भाजपा की विधानसभा चुनाव में हार के चार महीने बाद यह बड़ा फैसला लिया गया है. भाजपा के निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने इस्तीफे की अटकलों पर स्थिति स्पष्ट की है. इस्तीफा देने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से आग्रह किया है कि उनका कार्यकाल पूरा हो गया है. अब लोकसभा चुनाव बहुत जल्दी है. किसी और को प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया जाए तो यह बेहतर होगा. रविवार को कश्यप ने शिमला में पत्रकार वार्ता की.

new president of Himachal BJP
सिद्धार्थन हिमाचल भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) नियुक्त ( नोटिफिकेशन की कॉपी).

पहले भी रह चुके हैं प्रदेश अध्यक्ष, दिया था इस्तीफा: बता दें कि डॉ. राजीव बिंदल धूमल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के पद पर रह चुके हैं. इसके अलावा साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद उन्हें हिमाचल विधानसभा का अध्यक्ष बनाया गया था. करीब दो साल तक विधानसभा का अध्यक्ष रहने के बाद उन्हें हिमाचल बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया. वे जनवरी 2019 से लेकर अप्रैल 2020 तक हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष रहे.

इसके बाद हिमाचल प्रदेश में कोरोना काल के वक्त कथित पीपीई किट घोटाले के चलते उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. डॉ. राजीव बिंदल ने अपने इस्तीफे में लिखा था कि वह अपना इस्तीफा नैतिक आधार पर सौंप रहे हैं. हालांकि बाद में उन पर आरोप भी सिद्ध नहीं हो सके. कथित पीपीई किट घोटाले में उनके एक नजदीकी व्यक्ति का नाम सामने आया था. इसके बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दिया था. वहीं अब दोबारा से नगर निगम चुनावों के बीच में डॉ. राजीव बिंदल को हिमाचल भाजपा की कमान सौंपी गई है.

Read Also- पंडित सुखराम के मार्गदर्शन पर चल रहे CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, इसलिए उनके साथ संबंध अच्छे: MLA अनिल शर्मा

Read Also- 155 देशों के पवित्र जल से अयोध्या में श्रीराम मंदिर के नवनिर्मित परिसर का जलाभिषेक

शिमला: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पद पर डॉ. राजीव बिंदल की नियुक्ति की गई है. ये नियुक्ति BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की तरफ से की गई है. इन आदेशों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. बता दें कि दो दिन पहले ही सुरेश कश्यप ने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था, जिसे स्वीकृति के लिए जेपी नड्डा को सौंपा गया था. इसके बाद अब डॉ. राजीव बिंदल को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है.

new president of Himachal BJP
राजीव बिंदल बने हिमाचल भाजपा के नए अध्यक्ष (नोटिफिकेशन की कॉपी).

हिमाचल भाजपा संगठन महामंत्री होंगे सिद्धार्थन: इसके साथ ही सिद्धार्थन को हिमाचल भाजपा का प्रदेश महामंत्री (संगठन) नियुक्त किया है. भाजपा की विधानसभा चुनाव में हार के चार महीने बाद यह बड़ा फैसला लिया गया है. भाजपा के निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने इस्तीफे की अटकलों पर स्थिति स्पष्ट की है. इस्तीफा देने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से आग्रह किया है कि उनका कार्यकाल पूरा हो गया है. अब लोकसभा चुनाव बहुत जल्दी है. किसी और को प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया जाए तो यह बेहतर होगा. रविवार को कश्यप ने शिमला में पत्रकार वार्ता की.

new president of Himachal BJP
सिद्धार्थन हिमाचल भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) नियुक्त ( नोटिफिकेशन की कॉपी).

पहले भी रह चुके हैं प्रदेश अध्यक्ष, दिया था इस्तीफा: बता दें कि डॉ. राजीव बिंदल धूमल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के पद पर रह चुके हैं. इसके अलावा साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद उन्हें हिमाचल विधानसभा का अध्यक्ष बनाया गया था. करीब दो साल तक विधानसभा का अध्यक्ष रहने के बाद उन्हें हिमाचल बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया. वे जनवरी 2019 से लेकर अप्रैल 2020 तक हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष रहे.

इसके बाद हिमाचल प्रदेश में कोरोना काल के वक्त कथित पीपीई किट घोटाले के चलते उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. डॉ. राजीव बिंदल ने अपने इस्तीफे में लिखा था कि वह अपना इस्तीफा नैतिक आधार पर सौंप रहे हैं. हालांकि बाद में उन पर आरोप भी सिद्ध नहीं हो सके. कथित पीपीई किट घोटाले में उनके एक नजदीकी व्यक्ति का नाम सामने आया था. इसके बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दिया था. वहीं अब दोबारा से नगर निगम चुनावों के बीच में डॉ. राजीव बिंदल को हिमाचल भाजपा की कमान सौंपी गई है.

Read Also- पंडित सुखराम के मार्गदर्शन पर चल रहे CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, इसलिए उनके साथ संबंध अच्छे: MLA अनिल शर्मा

Read Also- 155 देशों के पवित्र जल से अयोध्या में श्रीराम मंदिर के नवनिर्मित परिसर का जलाभिषेक

Last Updated : Apr 23, 2023, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.