पांवटा साहिब: प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. प्रदेश के निचले इलाकों में जहां बारिश का दौर जारी रहा, वहीं ऊपरी इलाकों में पहाड़ों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है.
वहीं, पांवटा साहिब के शिलाई क्षेत्र में भी बारिश का सिलसिला जारी है. दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से किसानों व बागवानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. बर्फबारी होने से क्षेत्र में पर्यटकों के आने की संभावनाएं भी बनी हुई हैं. जिसके चलते पर्यटन कारोबारी भी खुश नजर आ रहे हैं.
बता दें कि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. सूबे में खराब मौसम और बर्फबारी के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.
ये भी पढ़ें: कैसे सफल होगी ड्रग्स के खिलाफ पुलिस की मुहिम, नशे में धुत थाना प्रभारी को SP ने किया निलंबित