नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में करीब 17 घंटों से बारिश हो रही है. बारिश से आम जनजीवन पर भी असर पड़ रहा है. भारी बारिश से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
जिला की अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने कहा कि जिला के सभी नेशनल हाईवे यातायात के लिए खुले हैं, जबकि जिला की 23 सड़कें अभी बंद पड़ी है. उन्होंने कहा कि बारिश के कारण जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के कहीं फंसने की कोई सूचना नहीं है.
अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग को बारिश और बर्फबारी से करीब 35 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. बारिश के चलते सभी विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं.
कुल मिलाकर पिछले 2 दिन से मौसम ने पूरी तरह से करवट बदल ली है और तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है.
ये भी पढ़ें: बागवानों को सता रहा था फसलें खराब होने का डर, बारिश से किसानों को मिली राहत