पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब की पुरूवाला पुलिस को नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम में एक और सफलता हाथ लगी है. शुक्रवार शाम पुलिस ने हरिपुर टोहाना निवासी शरीफ अली से लगभग 41 किलो गांजा पकडा है.
आरोपी ने हरिपुर टोहाना के जंगलों में बोरियों में भकर गांजा छिपा रखा था. डीएसपी पांवटा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है. बता दें कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सिरमौर पुलिस ने हिमाचल में अब तक की सबसे बड़ी गांजे की खेप पकड़ी थी. पांवटा साहिब के पुरूवाला थाना के अंतर्गत बरामद की गई 303 किलो 56 ग्राम गांजे की खेप हिमाचल प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी खेप थी.
ये खेप नॉर्थ ईस्ट के त्रिपुरा से पांवटा साहिब की तरफ पहुंची थी. गांजे की इस खेप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3 करोड़ रुपये के आसपास थी. इस साल पांवटा साहिब पुलिस ने 450 किलो और माजरा थाना के अंतर्गत करीब 850 किलो चूरापोस्त भी बरामद किया था. अब एक बार फिर पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से नशा माफिया में इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है.
ऊना में 466 ग्राम चरस के साथ एक शख्स को पुलिस ने पकड़ा, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज