नाहन: किसानों को आर्थिक लाभ देने व घर के नजदीक ही मार्किट सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से एफसीआई यानी फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया फसल खरीदने के लिए विक्रय केंद्र बना रही है. यहां किसान अपनी फसल को निर्धारित सरकारी मूल्य पर बेच सकते हैं और विक्रय के बाद 48 घंटों में फसल के दाम किसान के बैंक अकॉउंट में डाल दिए जाते हैं. इसी तरह का एक धान खरीद केंद्र सिरमौर जिला के धौलाकुआं में भी खोला गया है.
धान खरीद केंद्र धौलाकुआं में पहली बार 15 अक्टूबर से धान की खरीद का कार्य शुरू हुआ. धान खरीद सरकारी मूल्य 2060 प्रति क्विंटल की दर से ली जा रही है. नाहन व पांवटा साहिब से किसान अपनी धान की फसल बेचने के लिए ला रहे हैं. इस केंद्र में अब तक 7 हजार क्विंटल धान खरीद की जा चुकी है. 355 किसान इससे लाभान्वित हो चुके हैं. यह धान खरीद 15 दिसंबर तक की जानी है.
धौलाकुआं धान खरीद केंद्र के (Paddy Center Dhaula Kuan) प्रभारी अंजन कुमार ने बताया कि केंद्र में निर्धारित खरीद मापदंड पर ही फसल ली जाती है और सैंपल पास होने पर फसल ली जाती है. खरीद के बाद 48 घंटों के भीतर ही किसान के बैंक में धनराशि डाल दी जाती है. यहां पहली बार धान की खरीद शुरू हुई है. इस केंद्र में अभी तक 7 हजार क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है. यह केंद्र 15 दिसंबर तक खरीद करेगा. यहां पर अब तक 355 किसान फसल बेच चुके हैं.
वहीं, केंद्र में तैनात गुणवत्ता निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पहले फसल की सैंपलिंग की जाती है और निर्धारित गुणवत्ता मापदंडों पर ही खरीद होती है. किसान के समक्ष ही सैंपल की जांच की जाती है. दूसरी तरफ नाहन व पांवटा साहिब के इलाकों से आए किसानों ने बताया कि धान केंद्र खुलने से उन्हें बहुत लाभ मिल रहा है. पहले वह अपनी फसल को हरियाणा, उत्तराखंड में बेचते थे, जहां उनका समय भी खराब होता था और पैसों के लिए भी दिक्कत आती थी. अब सब ठीक हो गया है. उन्हें घरद्वार पर ही अच्छे दाम भी मिल रहे हैं और सुविधा भी. (Purchase of paddy in Sirmaur)
एक अन्य किसान का यह भी कहना है कि यह प्रयास बहुत सराहनीय है, जिसका किसानों को बड़ा लाभ मिल रहा है. बस टोकन सिस्टम की वजह से कुछ देरी हो रही है. लिहाजा इसका समाधान किया जाए. बता दें कि सिरमौर जिले में भारतीय खाद्य निगम द्वारा इस वर्ष जिले में स्थापित किए गए तीन धान खरीद केंद्रों में अब तक 25,650 क्विंटल धान की खरीद हो चुकी है. अब तक जिले के 964 किसानों से फसल खरीदने के बाद उनके बैंक खातों में 5.28 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. धौलाकुआं के अलावा पांवटा साहिब व कालाअंब में खरीद केंद्र बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: चंबा, डलहौजी और खजियार में सैलानियों की बढ़ी आमद, सुहावने मौसम का मजा ले रहे टूरिस्ट