ETV Bharat / state

सतौन बस स्टैंड में सुलभ शौचालय का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी, लोगों ने जताई खुशी

नेशनल हाईवे-707 पांवटा से गुमा सड़क पर सतौन बस स्टैंड में सुलभ शौचालय का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. शौचालय के निर्माण का काम करवा रहे ठेकेदार मुरारी ने बताया कि यह काम सतौन प्रधान रजनी चौहान और उपप्रधान रामेश्वर शर्मा की ओर से करवाया जा रहा है.

author img

By

Published : Dec 4, 2020, 10:31 AM IST

शौचालय
शौचालय

पांवटा साहिब: नेशनल हाईवे-707 पांवटा से गुमा सड़क पर सतौन बस स्टैंड में सुलभ शौचालय का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. सतौन 20 पंचायतों का केंद्र बिंदु है और रोजाना यहां सभी पंचायतों के लोगों की आवाजाही रहती है. ऐसे में बस स्टैंड में शौचालय की सुविधा कम होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. अधिकतर महिलाओं को शौच के लिए खुले में जाना पड़ता था. इन समस्यों को देखते हुए अब पंचायत प्रधान की ओर से बस स्टैंड के पास शौचालय बनाया जा रहा है.

युद्धस्तर पर सुलभ शौचालय का निर्माण

शौचालय के निर्माण का काम करवा रहे ठेकेदार मुरारी ने बताया कि यह काम सतौन प्रधान रजनी चौहान और उपप्रधान रामेश्वर शर्मा की ओर से करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यहां पर महिलाओं के लिए तीन सुलभ शौचालय बनाए गए हैं. अब यहां आने वाले यात्रियों को परेशानी नहीं होगी.

वीडियो

लोगों को मिलेगी राहत

ठेकेदार मुरारी ने बताया कि अब शौचालय में पानी की व्यवस्था भी हो गई है. इसके साथ एक सफाई कर्मचारी हमेशा यहां रहेगा, जिससे महिलाओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. बता दें कि सतौन बस स्टैंड में स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. इस मुद्दे को कई बार उठाया गया था और अब शौचालय बनने से लोगों को शौच के लिए खुले में नहीं जाना पडेगा. लोगों को यहां पर गंदगी से भी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें: मंडी में 8 दिसंबर को होंगे ड्राइविंग टेस्ट, इस दिन जारी किए जाएंगे टोकन

पांवटा साहिब: नेशनल हाईवे-707 पांवटा से गुमा सड़क पर सतौन बस स्टैंड में सुलभ शौचालय का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. सतौन 20 पंचायतों का केंद्र बिंदु है और रोजाना यहां सभी पंचायतों के लोगों की आवाजाही रहती है. ऐसे में बस स्टैंड में शौचालय की सुविधा कम होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. अधिकतर महिलाओं को शौच के लिए खुले में जाना पड़ता था. इन समस्यों को देखते हुए अब पंचायत प्रधान की ओर से बस स्टैंड के पास शौचालय बनाया जा रहा है.

युद्धस्तर पर सुलभ शौचालय का निर्माण

शौचालय के निर्माण का काम करवा रहे ठेकेदार मुरारी ने बताया कि यह काम सतौन प्रधान रजनी चौहान और उपप्रधान रामेश्वर शर्मा की ओर से करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यहां पर महिलाओं के लिए तीन सुलभ शौचालय बनाए गए हैं. अब यहां आने वाले यात्रियों को परेशानी नहीं होगी.

वीडियो

लोगों को मिलेगी राहत

ठेकेदार मुरारी ने बताया कि अब शौचालय में पानी की व्यवस्था भी हो गई है. इसके साथ एक सफाई कर्मचारी हमेशा यहां रहेगा, जिससे महिलाओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. बता दें कि सतौन बस स्टैंड में स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. इस मुद्दे को कई बार उठाया गया था और अब शौचालय बनने से लोगों को शौच के लिए खुले में नहीं जाना पडेगा. लोगों को यहां पर गंदगी से भी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें: मंडी में 8 दिसंबर को होंगे ड्राइविंग टेस्ट, इस दिन जारी किए जाएंगे टोकन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.