पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के गिरीपार क्षेत्र के अबोया गांव में एक महीने से लोगों के घरों में पानी का संकट बना है. मंगलवार को एक दर्जन से ज्यादा गुस्साई महिलाओं ने गांव के बाहर इकट्ठा होकर जमकर आईपीएच विभाग के खिलाफ नारेबाजी की.
महिलाओं का कहना है कि पानी की किल्लत की वजह से रोजाना बहुत सी मुसीबतें झेलनी पड़ रही हैं. महिलाओं ने कहा कि रोजाना 2 किलोमीटर दूर से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है. गांव में पानी की पाइप लाइन जगह-जगह से टूटने की वजह से पानी की किल्लत ग्रामीणों को हो रही है.
विभाग द्वारा नई पाइप लाइन बिछाई है पर उसमें पानी की सप्लाई सही ढंग से नहीं हो पा रही है. वहीं, महिलाओं का कहना है कुछ लोगों के अवैध रूप से भी कनेक्शन लगाए गए हैं. जिसके चलते गांव तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है.
महिलाओं ने विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से इस समस्या का जल्द छुटकारा पाने की मांग की है. इस बारे में जब हमारी टीम ने आईपीएच विभाग के अधिशासी अभियंता जागीर सिंह वर्मा से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत कनिष्ठ अभियंता को मौके पर भेज दिया है. पानी की समस्या नहीं है बल्कि लोगों द्वारा कनेक्शन जोड़ने की वजह से ही है समस्या उत्पन्न हो रही है.
ये भी पढ़ें- काजा पहुंचे कृषि मंत्री को स्थानीय लोगों ने भेजा वापस, क्वारंटाइन नियमों का दिया हवाला