नाहन: जिला मुख्यालय नाहन से तीन किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे 907-ए नाहन-कुमारहट्टी पर बिरोजा फैक्ट्री के समीप प्रस्तावित आधुनिक सुविधाओं से लैस पार्क के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. 1.11 करोड़ रुपये की राशि से प्रस्तावित इस पार्क की टेक्निकल मंजूरी मिल गई है. अब नगर परिषद नाहन कुछ ही दिनों में इसके टेंडर लगाने जा रही है. ऐसे में जल्द ही पार्क के निर्माण का कार्य शुरू होने की उम्मीद है.
नगर परिषद नाहन के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि यह पार्क लोगों के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. ओपन जिम का निर्माण होगा, जिसमें एक्सरसाइज के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे. वाहनों की पार्किंग के लिए भी सुविधा उपलब्ध रहेगी. पार्क में एक छोटी सी लेक भी प्रस्तावित हैं, ताकि उसमें बोटिंग आदि की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा सके. खिलाड़ियों के लिए ओपन बैडमिंटन कोट भी बनेगा. पार्क के ट्रैक का सुंदर तरीके से निर्माण होगा. उन्होंने बताया कि पार्क में एक स्विमिंग पूल का भी प्रस्तावित है.
बता दें कि जिले में सरकारी क्षेत्र में कहीं पर भी स्विमिंग पूल मौजूद नहीं है. यहां तक की जिला मुख्यालय नाहन में भी यह सुविधा उपलब्ध नहीं है. इसके अलावा भी यहां कई सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए नगर परिषद प्रयासरत है. कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि यह पार्क कुमारहट्टी हाईवे के ठीक साथ बनेगा. शिमला, सोलन व उत्तराखंड की तरफ से रोजाना भारी संख्या में पर्यटकों का आवागमन होता है. ऐसे में शहर के समीप इस प्रस्तावित आधुनिक सुविधाओं से लैस पार्क में पर्यटकों को आकर्षित करने का भी प्रयास किया जा रहा है. निसंदेह पार्क निर्माण से पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा.
संजय तोमर ने बताया कि नगर परिषद पार्क का निर्माण कर इसे दो भागों में विभाजित करेंगी. एक हिस्सा सभी लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा. जबकि दूसरे हिस्से की पेड एंट्री होगी, ताकि पार्क के रखरखाव के साथ-साथ इस दिशा में आमदनी भी हो सके. पार्क निर्माण से रोजगार के साधन भी उपलब्ध हो सकेंगे. उन्होंने बताया कि यह पार्क बिरोजा फैक्ट्री के समीप सीवरेज के नाले पर प्रस्तावित है. पार्क निर्माण से पहले नाले का चैनलाइजेशन होगा. इससे यहां रहने वाले लोगों को खुले में बहने वाले नाले से होने वाली परेशानी से भी निजात मिलेगी.
बता दें कि नगर परिषद के वार्ड नंबर-2 में बिरोजा फैक्ट्री के समीप इस पार्क की आधारशिला 22 अक्टूबर 2022 को शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने संयुक्त रूप से रखी थी. भाजपा समर्थित नगर परिषद ने इस दिशा में एक प्रपोजल तैयार कर शहरी विकास विभाग को भेजा था. विभाग की तरफ से पार्क निर्माण के लिए 1.11 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई. इसके बाद इसकी डिटेल डीपीआर तैयार की गई. अब टेक्निकल मंजूरी मिलने के बाद इसके निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया है.
ये भी पढ़ें: चुराग बाजार में फैली गंदगी पर SDM करसोग ने दिखाई सख्ती, अगले हफ्ते फिर करेंगे निरीक्षण