ETV Bharat / state

सिरमौर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन, पंचायत प्रधानों को बांटे गए कपड़े के थैले

author img

By

Published : Nov 20, 2019, 2:18 AM IST

इस आयोजन में पांवटा और शिलाई की महिलाएं मौके पर मौजूद रहीं. बैठक में पहुंचे सभी प्रधान और महिलाओं को कपड़े से तैयार थैलों को भी बांटा गया.

सिरमौर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन

सिरमौर: प्लास्टिक मुक्त सिरमौर बनाने के लिए उपायुक्त सिरमौर ने मंगलवार को पांवटा साहिब के खंड विकास कार्यालय में शिलाई और पांवटा प्रधानों से बैठक की. प्रशासन के सभी अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. इस आयोजन में पांवटा और शिलाई की महिलाएं मौके पर मौजूद रहीं. बैठक में पहुंचे सभी प्रधान और महिलाओं को कपड़े से तैयार थैलों को भी बांटा गया.

जिला उपायुक्त ने कहा कि पंचायत प्रधानों को अपनी पंचायतों में जाकर पॉलिथीन का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना. सभी लोग कपड़े से बने बैगों का इस्तेमाल करें ताकि क्षेत्र साफ सुथरा रह सके. उसके साथ-साथ 160 सिलाई अध्यापकों को लगाया गया है. कपड़े के थैले बनाने के लिए प्रत्येक पंचायत प्रधान को आबंटित किया गए.

वीडियो.

उपायुक्त सिरमौर ने बातचीत करते हुए बताया सिरमौर में 1000 तालाब से 5000 तालाब बनाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि गाय के गोबर से अगरबत्ती, धूपबत्ती, और शमशान घाट में लकड़ी का प्रयोग कम करने के लिए गोबर का प्रयोग किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- तपोवन में 'तपेगा' हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र, छह बैठकें होंगी आयोजित

सिरमौर: प्लास्टिक मुक्त सिरमौर बनाने के लिए उपायुक्त सिरमौर ने मंगलवार को पांवटा साहिब के खंड विकास कार्यालय में शिलाई और पांवटा प्रधानों से बैठक की. प्रशासन के सभी अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. इस आयोजन में पांवटा और शिलाई की महिलाएं मौके पर मौजूद रहीं. बैठक में पहुंचे सभी प्रधान और महिलाओं को कपड़े से तैयार थैलों को भी बांटा गया.

जिला उपायुक्त ने कहा कि पंचायत प्रधानों को अपनी पंचायतों में जाकर पॉलिथीन का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना. सभी लोग कपड़े से बने बैगों का इस्तेमाल करें ताकि क्षेत्र साफ सुथरा रह सके. उसके साथ-साथ 160 सिलाई अध्यापकों को लगाया गया है. कपड़े के थैले बनाने के लिए प्रत्येक पंचायत प्रधान को आबंटित किया गए.

वीडियो.

उपायुक्त सिरमौर ने बातचीत करते हुए बताया सिरमौर में 1000 तालाब से 5000 तालाब बनाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि गाय के गोबर से अगरबत्ती, धूपबत्ती, और शमशान घाट में लकड़ी का प्रयोग कम करने के लिए गोबर का प्रयोग किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- तपोवन में 'तपेगा' हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र, छह बैठकें होंगी आयोजित

Intro:खंड विकास कार्यालय मैं पॉलिथीन मुक्त बनाने का कार्यक्रम
सिलाई पोंटा के पंचायतों के सभी प्रधानों व सेकेट्री रहे मौके पर
हर पंचायत प्रधानों को बांटे गए कपड़े से तैयार किए गए थैले
कई पौधों के बारे में दी पंचायत प्रधानों को लोगों को जानकारी
Body:
प्लास्टिक मुक्त सिरमौर बनाने के लिए उपायुक्त सिरमौर आज पांवटा साहिब के खंड विकास कार्यालय में शिलाई और पौण्टा प्रधानों से बैठक की प्रशासन के सभी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर मौजूद रहे इस आयोजन में पौण्टा सिलाई की महिलाएं मौके पर मौजूद रही बैठक में पहुंचे सभी प्रधान और महिलाओं को कपड़े से तैयार थेलो को भी बांटा गया

जिला उपायुक्त ने बताया कि प्रत्येक पंचायत के सदस्यों को एक दिन पंचायत के नाम करना है व एक दिन यमुना के नाम करना है हर पंचायत प्रधानों को अपनी पंचायतों में जाकर पॉलिथीन का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना सभी लोगों को कपड़े से बने बेगो का इस्तेमाल करें ताकि क्षेत्र साफ सुथरा रह सके
उसके साथ साथ 160 सिलाई अध्यापकों को लगाया गया है कपड़े के थैले बनाने के लिए प्रत्येक पंचायत प्रधान को आबंटित किया गया कपड़े का थैला


हर सामाजिक संगठनों को दिया जाए एक वार्ड



किंकरी देवी अवार्ड से किया जाएगा सम्मानित
5 फील्ड में किया जाएगा आंकलन
प्लास्टिक,जल संरक्षण,जंगलों में मंकी लवींग प्लांट लगाने की जरूरत है।

उपायुक्त सिरमौर ने ईटीवी से खास बातचीत करते हुए बताया 1000 तालाब से 5000 तालाब बनाने का लक्ष्य। नवरत्न थीम पार्क का लक्ष्य, पीपल,नीम,बरगद, पंचवटी,सीता अशोक, आक्सीजन देने, मच्छरों को दूर भगाने वाले ,सांप दूर भगाने,इस तरह के कई पेड़ पौधे दातून के लिए दंत वन, किचन गार्डन, आदि बनाने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।गाय के गोबर से अगरबत्ती, धूपबत्ती, व शमशान घाट में लकड़ी का प्रयोग कम करने के लिए गोबर का प्रयोग किया जाएगा सरकार ने पांच लाख रुपए की मशीन मां बाला सुंदरी गौशाला के लिए दिए गए हैंConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.