ETV Bharat / state

15 अगस्त को नाहन जेल से फरार सजायाफ्ता कैदी, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Aug 16, 2019, 8:13 PM IST

नाहन में 15 अगस्त को कैदी फरार हो गया. बता दें कि कैदी दुष्कर्म के मामले में सजायाफ्ता था. एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

15 अगस्त को नाहन जेल से फरार सजायाफ्ता कैदी, जांच में जुटी पुलिस

नाहन: सैंट्रल जेल नाहन से फरार हुए सजायाफ्ता कैदी के मामले में पुलिस ने सदर थाना नाहन में शुक्रवार को मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि कैदी दुष्कर्म के मामले में सजायाफ्ता था.

जानकारी के अनुसार उक्त कैदी की सजा कुछ समय बाद पूरी होने वाली थी. लिहाजा अब उसकी फरारी के बाद जेल प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है.

15 अगस्त को जेल के एक सुरक्षाकर्मी के साथ पंजाब के जालंधर का रहने वाला कैदी मुकेश कुमार जेल से बाहर आया था, लेकिन वह सुरक्षाकर्मी को चकमा देकर फरार हो गया. जेल प्रशासन ने अपने स्तर पर गुरुवार शाम तक कैदी की तलाश की लेकिन कैदी नहीं मिला. जेल प्रशासन की ओर से पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई.

शुक्रवार को सदर थाना नाहन में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.मामले में बताया यह भी जा रहा है कि कैदी किसी की मदद से सुरक्षा घेरे से बाहर निकला. कैदी को फरार होने में भी किसी व्यक्ति की मदद मिली है. इस सारे मामले की पुलिस पड़ताल में जुटी है.

एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. वहीं नाहन जेल अधीक्षक जय प्रकाश लोदटा ने बताया कि पुलिस कैदी की तलाश में जुटी है. कैदी आईपीसी की धारा 376 में नाहन जेल में सजा काट रहा है.

ये भी पढ़े: इंटक ने बीबीएमबी सुंदरनगर प्रबंधन पर लगाए बैकडोर भर्ती के आरोप, मजदूरों को नियमित करने की लगाई गुहार

नाहन: सैंट्रल जेल नाहन से फरार हुए सजायाफ्ता कैदी के मामले में पुलिस ने सदर थाना नाहन में शुक्रवार को मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि कैदी दुष्कर्म के मामले में सजायाफ्ता था.

जानकारी के अनुसार उक्त कैदी की सजा कुछ समय बाद पूरी होने वाली थी. लिहाजा अब उसकी फरारी के बाद जेल प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है.

15 अगस्त को जेल के एक सुरक्षाकर्मी के साथ पंजाब के जालंधर का रहने वाला कैदी मुकेश कुमार जेल से बाहर आया था, लेकिन वह सुरक्षाकर्मी को चकमा देकर फरार हो गया. जेल प्रशासन ने अपने स्तर पर गुरुवार शाम तक कैदी की तलाश की लेकिन कैदी नहीं मिला. जेल प्रशासन की ओर से पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई.

शुक्रवार को सदर थाना नाहन में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.मामले में बताया यह भी जा रहा है कि कैदी किसी की मदद से सुरक्षा घेरे से बाहर निकला. कैदी को फरार होने में भी किसी व्यक्ति की मदद मिली है. इस सारे मामले की पुलिस पड़ताल में जुटी है.

एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. वहीं नाहन जेल अधीक्षक जय प्रकाश लोदटा ने बताया कि पुलिस कैदी की तलाश में जुटी है. कैदी आईपीसी की धारा 376 में नाहन जेल में सजा काट रहा है.

ये भी पढ़े: इंटक ने बीबीएमबी सुंदरनगर प्रबंधन पर लगाए बैकडोर भर्ती के आरोप, मजदूरों को नियमित करने की लगाई गुहार

Intro:-कुछ ही समय में पूरी होने वाली थी सजा, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप
नाहन। सैंट्रल जेल नाहन से फरार हुए सजायाफ्ता कैदी के मामले में पुलिस ने सदर थाना नाहन में शुक्रवार को मामला दर्ज कर लिया है। यह कैदी दुष्कर्म के मामले में सजायाफ्ता था। जानकारी के अनुसार उक्त कैदी की सजा कुछ समय बाद पूरी होने वाली थी। लिहाजा अब उसकी फरारी के बाद जेल प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है।
Body:बता दें कि बीते दिन 15 अगस्त को जेल के एक सुरक्षाकर्मी के साथ पंजाब के जालंधर का रहने वाला कैदी मुकेश कुमार जेल से बाहर आया था, लेकिन वह सुरक्षाकर्मी को चकमा देकर फरार हो गया। तत्पश्चात जेल प्रशासन ने अपने स्तर पर गुरुवार शाम तक कैदी की तलाश की। मगर जब कैदी नहीं मिला, तो जेल प्रशासन की ओर से पुलिस को इस मामले कीह सूचना दी गई। शुक्रवार को सदर थाना नाहन में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। हालांकि स्पष्ट नहीं है, लेकिन बताया यह भी जा रहा है कि कैदी किसी की मदद से सुरक्षा घेरे से बाहर निकला। इसके बाद कैदी को फरार होने में भी किसी व्यक्ति की मदद मिली है। इस सारे मामले की पुलिस पड़ताल में जुटी है। सवाल यह भी उठ रहा है कि पुलिस की सुरक्षा के बगैर कैदी को बाहर कैसे लाया गया। कैदी के फरार होेने के बाद मामला दर्ज करने की पुष्टि एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने की है। वहीं नाहन जेल अधीक्षक जय प्रकाश लोदटा ने बताया कि पुलिस कैदी की तलाश में जुटी है। कैदी आईपीसी की धारा 376 में नाहन जेल में सजा काट रहा है। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.