नाहन: सैंट्रल जेल नाहन से फरार हुए सजायाफ्ता कैदी के मामले में पुलिस ने सदर थाना नाहन में शुक्रवार को मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि कैदी दुष्कर्म के मामले में सजायाफ्ता था.
जानकारी के अनुसार उक्त कैदी की सजा कुछ समय बाद पूरी होने वाली थी. लिहाजा अब उसकी फरारी के बाद जेल प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है.
15 अगस्त को जेल के एक सुरक्षाकर्मी के साथ पंजाब के जालंधर का रहने वाला कैदी मुकेश कुमार जेल से बाहर आया था, लेकिन वह सुरक्षाकर्मी को चकमा देकर फरार हो गया. जेल प्रशासन ने अपने स्तर पर गुरुवार शाम तक कैदी की तलाश की लेकिन कैदी नहीं मिला. जेल प्रशासन की ओर से पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई.
शुक्रवार को सदर थाना नाहन में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.मामले में बताया यह भी जा रहा है कि कैदी किसी की मदद से सुरक्षा घेरे से बाहर निकला. कैदी को फरार होने में भी किसी व्यक्ति की मदद मिली है. इस सारे मामले की पुलिस पड़ताल में जुटी है.
एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. वहीं नाहन जेल अधीक्षक जय प्रकाश लोदटा ने बताया कि पुलिस कैदी की तलाश में जुटी है. कैदी आईपीसी की धारा 376 में नाहन जेल में सजा काट रहा है.