ETV Bharat / state

सैंट्रल जेल नाहन के सजायाफ्ता कैदी की मौत, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव

नाहन के आदर्श केंद्रीय कारागार के सजायाफ्ता कैदी की मौत हो गई है. पंजाब के संगरूर के रहने वाले मृतक कैदी गुरविंद्र सिंह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. हालत ज्यादा खराब होने के चलते कैदी को शिमला आईजीएमसी रेफर किया गया था, लेकिन शिमला पंहुचने से पहले ही रास्ते में कैदी ने दम तोड़ दिया.

prisoner died in Central Jail Nahan
सैंट्रल जेल नाहन
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 5:26 PM IST

नाहन: आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन के एक सजायाफ्ता कैदी की बीमारी से मौत हो गई. कैदी कुछ दिन से नाहन मेडिकल कॉलेज में उपचारधीन था. बुधवार शाम अचानक उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया, लेकिन शिमला पंहुचने से पहले ही रास्ते में कैदी ने दम तोड़ दिया.

बता दें कि पंजाब के संगरूर के रहने वाले मृतक कैदी गुरविंद्र सिंह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. गुरविंद्र सिंह पिछले कुछ समय से हाइपरटेंशन और अन्य कई रोगों से पीड़ित था. कैदी एनडीपीएस एक्ट के तहत 7 साल साल का कठोर कारावास भुगत रहा था. गुरुवार को कैदी का पोस्टमार्टम नाहन कोर्ट के जज की निगरानी में वीडियोग्राफी के साथ हुआ. इसके बाद कैदी का शव परिजनों को सौंप दिया गया.

वहीं, आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन के जेल अधीक्षक जेएस लोदटा ने कैदी की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि जेल मैनुअल के तहत मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया है.

नाहन: आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन के एक सजायाफ्ता कैदी की बीमारी से मौत हो गई. कैदी कुछ दिन से नाहन मेडिकल कॉलेज में उपचारधीन था. बुधवार शाम अचानक उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया, लेकिन शिमला पंहुचने से पहले ही रास्ते में कैदी ने दम तोड़ दिया.

बता दें कि पंजाब के संगरूर के रहने वाले मृतक कैदी गुरविंद्र सिंह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. गुरविंद्र सिंह पिछले कुछ समय से हाइपरटेंशन और अन्य कई रोगों से पीड़ित था. कैदी एनडीपीएस एक्ट के तहत 7 साल साल का कठोर कारावास भुगत रहा था. गुरुवार को कैदी का पोस्टमार्टम नाहन कोर्ट के जज की निगरानी में वीडियोग्राफी के साथ हुआ. इसके बाद कैदी का शव परिजनों को सौंप दिया गया.

वहीं, आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन के जेल अधीक्षक जेएस लोदटा ने कैदी की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि जेल मैनुअल के तहत मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.