राजगढ़ः पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के मध्यनजर चुनाव प्रक्रिया को लेकर आज यहां नेहरू खेल मैदान राजगढ़ में पीठासीन एवं पोलिंग अधिकारियों को प्रथम पूर्वाभ्यास करवाया गया.
इस पूर्वाभ्यास के अवसर पर उपमंडल निर्वाचन अधिकारी एवं उप-मंडलाधिकारी नागरिक राजगढ़ नरेश कुमार वर्मा ने चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न जानकारी दी. उन्होंने पूर्वाभ्यास के दौरान चुनाव कर्मियों को निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव करवाने के टिप्स भी दिए.
तीन चरणों में होंगे चुनाव
रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) एवं खण्ड विकास अधिकारी राजगढ़ रमेश शर्मा ने चुनाव पूर्वाभ्यास में भाग ले रहे पीठासीन एवं पोलिंग अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने मतदान को किस तरह आयोजित करना है और मतदान के दौरान कौन से फार्म भरे जाने हैं उसके बारे में भी अवगत करवाया. उन्होंने बताया कि 17, 19 व 21 जनवरी 2021 को तीन चरणों में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव होंगे. चुनाव अधिकारियों को मतदान के दौरान सतर्कता बर्तने और निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण चुनाव संपन करवाने संबंधि आवश्यक जानकारी दी गई. इस पूर्वाभ्यास के दौरान सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान संबंधि जानकारी भी प्रदान की गई. इस पहली रिहर्सल के दौरान नेहरू खेल मैदान राजगढ़ में लगभग 300 से अधिक चुनाव अधिकारियों ने भाग लिया.
ये भी पढे़ं- पानीपत: वोट देने से मना किया तो तीन लोगों ने शख्स पर किया जानलेवा हमला