ETV Bharat / state

प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी गर्भवती महिला, पालकी में उठाकर तय किया10 KM का बर्फीला रास्ता - धुंध व विजिविलटी कम

सिरमौर के रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में प्रसव पीड़ा के दौरान एक महिला को 10 किलोमीटर पैदल कंधों पर ढोकर भूटली मानल पहुंचाया गया. जिला में स्वास्थ्य केंद्र न होने के कारण गांववासियों की मदद से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया.

Renuka Ji Assembly Constituency of Sirmour
पालकी में गर्भवती महिला को उठाकर य किया10 KM का बर्फीला रास्ता
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 9:04 PM IST

नाहन: सिरमौर के रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में प्रसव पीड़ा के दौरान एक महिला को पालकी में उठाकर 10 किलोमीटर दूर भूटली मानल तक पहुंचाया गया. गुरुवार दोपहर अनिता को प्रसव पीड़ा शुरू हुई थी.

गांव में स्वास्थ्य केंद्र न होने के कारण और एंबुलेंस सेवा न मिलने के कारण गांववासियों की मदद से महिला को पालकी में उठाकर 10 किलोमीटर दूर भुटली मानल तक पहुंचाया गया. यहां से 108 एम्बुलेंस की मदद से मरीज को राजगढ़ सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि प्रदेश में पिछले दिनों लगातार हुई बर्फबारी से अधिकतर जिलों में तापमान माइनस में चल रहा है. नोहराधार में अढाई फुट से ज्यादा बर्फबारी हुई है. वहीं, लोगों को रोजमरा की जरूरतों को पूरा करने के लिए मुश्किलों से जूझना पड़ रहा हैं.

धुंध व विजिविलटी कम होने के चलते सड़क हादसों खतरा बढ़ गया है. वहीं, प्रदेश में सड़क, पानी, बिजली की आपूर्ति ठप पड़ी हुई है.

नाहन: सिरमौर के रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में प्रसव पीड़ा के दौरान एक महिला को पालकी में उठाकर 10 किलोमीटर दूर भूटली मानल तक पहुंचाया गया. गुरुवार दोपहर अनिता को प्रसव पीड़ा शुरू हुई थी.

गांव में स्वास्थ्य केंद्र न होने के कारण और एंबुलेंस सेवा न मिलने के कारण गांववासियों की मदद से महिला को पालकी में उठाकर 10 किलोमीटर दूर भुटली मानल तक पहुंचाया गया. यहां से 108 एम्बुलेंस की मदद से मरीज को राजगढ़ सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि प्रदेश में पिछले दिनों लगातार हुई बर्फबारी से अधिकतर जिलों में तापमान माइनस में चल रहा है. नोहराधार में अढाई फुट से ज्यादा बर्फबारी हुई है. वहीं, लोगों को रोजमरा की जरूरतों को पूरा करने के लिए मुश्किलों से जूझना पड़ रहा हैं.

धुंध व विजिविलटी कम होने के चलते सड़क हादसों खतरा बढ़ गया है. वहीं, प्रदेश में सड़क, पानी, बिजली की आपूर्ति ठप पड़ी हुई है.

Intro:नाहन। आसमान से बरसी सफेद आफत से जहां सड़क, पानी, बिजली आपूर्ति ठप हो गई है, वहीं लोगों को इमरजेंसी की भी असुविधाओं से जूझना पड़ रहा हैं। जिला सिरमौर के रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के तहत तहसील नोहराधार के दुर्गम क्षेत्र चोकर से प्रसव पीड़ा होने पर एक महिला को 10 किलोमीटर पैदल कंधों पर ढोकर भूटली मानल पहुंचाया गया। Body:जानकारी के अनुसार अनिता पत्नी गोविंद सिंह को आज दोपहर बाद से प्रसव की पीड़ा उठी। जैसे ही यह पता परिजनों को चला तो परिजनों के हाथ पांव फूल गए, क्योंकि गांव में स्वास्थ्य की सुविधा न होने के चलते व क्षेत्र बर्फ़बारी को देखते हुए इन्हें चिंता सताने लगी थी। फिर इन्होंने गांव वासियों की मदद ली। ग्रामीणों द्वारा तुरन्त महिला को पीठ पर 10 किलोमीटर भुटली मानल पहुंचाया गया, जिसके बाद मरीज को 108 एम्बुलेंस की मदद से राजगढ़ सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया।
बाइट : महिला के परिजनConclusion:बता दें कि नोहराधार में अढाई फुट से ज्यादा बर्फ जमी पड़ी है। मरीज को नोहराधार अस्पताल लाना असंभव था, इसलिए परिजनों ने यही उचित समझा कि अनिता को वाया खेरी राजगढ़ ले जाया जाए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.