पांवटा साहिब: ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कृषि उपज मंडी पांवटा साहिब का निरीक्षण किया और मंडी में कमियों को दूर करने का आश्वासन दिया. सुखराम चौधरी ने कहा कि किसानों की धान की फसल हो या गेहूं की सभी फसलें अब पांवटा साहिब की कृषि उपज मंडी में खरीदी जाएगी.
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि पहले किसानों को पड़ोसी राज्य हरियाणा में अपने गेहूं की फसल बेचनी पड़ती थी. इस बार गेहूं की फसल के साथ अब धान की फसल भी अगली बार इसी मंडी में खरीदी जाएगी. किसानों को फसलों का अच्छा मूल्य दिया जाएगा. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि किसानों को सुविधा देने के लिए सिंचाई योजनाएं लाई गई हैं.
आग से नुकसान पर भी दिया जा रहा मुआवजा
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पांवटा में खेतों में लगने वाली आग की घटनाओं पर भी 2 हजार रूपये का मुआवजा दिया जा रहा है. इसके अलावा किसानों का गन्ना उत्तराखंड के मिल में शत-प्रतिशत पहुंचाया गया है. ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि पांवटा के किसानों के हित के लिए ही प्रदेश सरकार काम कर रही है. प्रदेश और केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई योजनाएं तैयार की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना से HRTC की हालत खराब, उबरने की हो रही कोशिशः परिवहन मंत्री