नाहन: जिला सिरमौर में पच्छाद उपचुनाव के लिए तैनात कर्मचारियों को घटिया खाना परोसने का कथित मामला सामने आया है. खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कर्मचारियों ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है.
कथित वायरल वीडियो में पोलिंग कर्मचारी आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें रात की बासी सब्जी के साथ घटियां पूरियां परोसी गई है. वीडियो में उक्त खाने के डिब्बों को भी सड़क पर फैंका हुआ दिखाया गया है. बताया जा रहा है कि सुबह 11 बजे तक कर्मचारियों ने खाने की गुणवत्ता को लेकर कोई सवाल नहीं किए गए. लेकिन बाद में सफर के दौरान कर्मचारियों ने यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
बता दें कि खाने की व्यवस्था ठेकेदार करता हैं, लेकिन कर्मचारी एसडीएम को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. ऐसे में अगर खाना परोसने में लापरवाही पाई जाती है तो ठेकेदार की राशि में कटौती का प्रावधान भी है.
उधर, राजगढ़ के एसडीएम नरेश वर्मा के अनुसार तहसीलदार को इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. तहसीलदार की रिपोर्ट मिलने पर अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: भाजपा पर जमकर बरसे कांग्रेस प्रत्याशी गंगूराम मुसाफिर, लगाए ये आरोप