पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में एक बार फिर पुलिस ने नशे के कारोबार पर शिकंजा (paonta sahib police big action) कसा है. पुरुवाला थाना की सिंघपुरा चौकी टीम ने गोजर के जंगल में छापा मारकार अवैध शराब की भट्टियों (ponta police destroyed illegal liquor) को नष्ट कर दिया है. पुलिस विभाग की इस कार्रवाई से नशा माफियाओं में हड़कंप मच गया है. हालांकि इस दौरान नशा माफिया मौके से भागने में कामयाब रहे.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है. पुलिस विभाग को सूचना मिली थी की गोजर के जंगल में अवैध शराब बनाई जा रही है. सूचना के आधार पर सिंघपुरा पुलिस चौकी की टीम एएसआई भरत सिंह की अगुवाई में दबिश देकर अवैध शराब की सात भट्टियां और 3 ड्रमों में रखी 1000 लीटर लाहन को मौके पर नष्ट (action on illegal liquor) कर दिया.
मामले की पुष्टि पांवटा साहिब डीएसपी वीर बहादुर सिंह (paonta sahib dsp veer bahadur singh) ने की है. पांवटा साहिब डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक उमापति जम्वाल (sp sirmaur umapati jamwal) के आदेशों के बाद सब डिवीजन के अंतर्गत सभी थाना प्रभारियों को नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल पावर ग्रिड और राज्यपाल के बीच समझौता, कांगड़ा को जल्द मिलेगी टेस्ला एमआरआई मशीन