पांवटा साहिब: अनलॉक और की प्रक्रिया पूरे देश भर में शुरू हो गई है ऐसे ही में नशा माफिया भी अपना जाल बुनना शुरू कर रहे हैं. बाहरी राज्यों से नशीली पदार्थ और अवैध शराब हिमाचल में पहुंचाई जा रही है. इसी बीच हिमाचल प्रदेश-हरियाणा की अंतरराजयीय सीमा पर स्थित बहराल बैरियर से पुलिस को एक कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करने में सफलता मिली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सोमवार सुबह बैहराल बैरियर पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस की टीम जब ड्यूटी पर मौजूद थी तो यमुना नगर की तरफ से बैहराल बैरियर पर गाड़ी नं. HR 02P 0959 होण्डा कार पहुंची जिसे चेकिंग के लिए रोका गया, जिसमें अकेले बैठे कार चालक ने एक दम बिना पीछे देखे गाड़ी को पीछे किया, जिस पर पुलिस टीम ने तुरंत कार को चालक सहित काबू किया और शक होने पर गाडी की डिग्गी को चेक किया. चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब रखी हुई पाई गई, जिसकी सूचना थाना पर दी गई.
चालक का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम खालिद गांव कलेशर तहसील छछरौली जिला यमुनानगर हरियाणा बताया. तलाशी के दौरान डिग्गी में रखी देशी व अंग्रेजी शराब बरामद हुई. जिसमें 360 प्लास्टिक बोतल 650 ML अवैध शराब और दो पेटी बियर 24 बोतलें 750 ML कुल मिलाकर दो लाख 88 ML हजार अवैध शराब बरामद की गई.
वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि आरोपी से 288000 ML अवैध शराब 15,600 ML बीयर बरामद की है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं, डीएसपी के बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेशों के बाद सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश पारित किए हैं कि नशा तस्करों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में पुलिस ने पीड़ित को लौटाये 98 हजार रुपये, आरोपी ने की थी ऑनलाइन ठगी