सिरमौर: सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार के जंगलों में एक युवती सहित 4 युवाओं को नौहराधार पुलिस चौकी की टीम ने रेस्क्यू किया है. ये चारों युवा अपने दो अन्य साथियों के साथ चूड़धार चोटी पर आए थे. कुल 6 लोगों में से 4 रास्ता भटक गए, जिन्हें पुलिस ने शुक्रवार मध्य रात्रि रेस्क्यू किया और सुबह सुरक्षित नौहराधार पहुंचाया. रेस्क्यू किए गए चार युवाओं में उत्तराखंड के गढ़वाल निवासी युवती शिवानी के अलावा शिलाई के शुभम नेगी और चंडीगढ़ के दो यसुवक हिमांशु व रोहित शामिल हैं.
चूड़धार चोटी पर घुमने आए थे युवक: जानकारी के अनुसार 6 युवाओं की टोली चूड़धार चोटी पर स्थित मंदिर में माथा टेककर नौहराधार की तरफ वापस लौट रही थी. इनमें से उपरोक्त चारों युवा रात में अंधेरे की वजह से रास्ता भटक गए. रात्रि करीब साढ़े 9 बजे नौहराधार पुलिस को सूचना देने के साथ-साथ लोकेशन भी पुलिस को भेजा गया. बताया जा रहा है कि वापसी लौटते समय भारी बारिश और ओलावृष्टि हो रही थी. जिसके कारण यह चारों सुरक्षित ठिकाना ढूंढते हुए जमनाला के पास बने एक शेड में रुक गए थे. जैसे ही बारिश रुकी, यह यहां से नीचे जंगल की ओर को चले गए, जहां यह रास्ता भटक गए. रात्रि साढ़े 9 बजे पुलिस को सूचना दी गई.
लोकेशन के आधार पर पहुंची पुलिस: तुरंत पुलिस टीम लोकेशन के आधार पर बताए गए जगह पर पहुंची और रात्रि करीब डेढ़ बजे चारों युवाओं को रेस्क्यू किया गया, जिन्हें पुलिस शुक्रवार सुबह सुरक्षित वापस लेकर नौहराधार लौटी. जबकि टोली में दो अन्य युवा सुरक्षित अपने आप ही वापस आ गए थे. इसके बाद पुलिस का आभार जताते हुए युवा अपने गंतव्य की तरफ लौट गए. उधर संगड़ाह के डीएसपी मुकेश ने पुष्टि करते हुए बताया कि चारों युवाओं को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. नौहराधार पुलिस सुबह के समय चोटी से चारों युवाओं को लेकर नौहराधार पहुंची.
ये भी पढ़ें: चूड़धार यात्रा के दौरान रास्ते भटकने की घटनाओं में तेजी, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी