नाहन: प्रदेश भर में कोरोना के मद्देनजर कर्फ्यू चल रहा है. ऐसे में नाकों सहित चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है, लेकिन सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में पवन-चेतक बाज भी कर्फ्यू उल्लंघन करने वालों पर अपनी पैनी नजर रखे हुए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने अपना अश्वारोही दल भी गश्त के लिए सड़कों पर उतार रखा है.
दरअसल, सिरमौर पुलिस के पवन-चेतक व बाज नाम के घोड़ों की तिकड़ी न केवल मुख्य सड़क मार्गों, बल्कि शहर के अंदरूनी हिस्सों में भी लगातार गश्त कर रही है. सुबह-शाम पुलिस विभाग के यह तीनों घोड़े अपने घुड़सवारों के साथ गश्त पर निकल रहे हैं. इस दौरान कर्फ्यू उल्लंघन पर पैनी नजर रखी जा रही है.
वहीं, नियमों को लेकर घुड़सवार जागरूक भी कर रहे हैं. साथ ही कर्फ्यू को लेकर प्रतिदिन पूरे शहर की रिपोर्ट जिला पुलिस कप्तान तक पहुंच रही है. ऐसे में शहर में कर्फ्यू को लेकर बरती गई लापरवाही महंगी भी साबित हो सकती है.
एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने ईटीवी से बातचीत करते हुए बताया कि यूं तो कर्फ्यू को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान नजर बनाए हुए हैं, लेकिन नाहन शहर में सुरक्षा को और पुख्ता बनाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा अपना अश्वारोही दल भी गश्त के लिए उतार रखा है.
एसपी ने कहा कि यहां विभाग के पास 3 घोड़े हैं. पुलिस विभाग के घुड़सवार इन घोड़ों के साथ कर्फ्यू नियमों का बराबर पालन करवाने के लिए लगातार गश्त कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यदि कोई नियमों की अवहेलना भी करता है, तो घुड़सवारों द्वारा उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है. साथ ही उनके ध्यान में भी यह लाया जा रहा है कि प्रतिदिन किस तरह से कर्फ्यू का पालन शहर में हो रहा है.
कुल मिलाकर पवन-चेतक-बाज अपनी टाप के साथ नाहन में कोरोना वायरस के इस संकटकाल में सुरक्षा के मद्देनजर गश्त में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. वहीं, कर्फ्यू नियमों को लेकर घुड़सवार भी लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कोटा में फंसे छात्रों को लाने के लिए रवाना हुई बसें, कल हिमाचल लौटने की उम्मीद