नाहन: हरियाणा की सीमा के साथ सटे औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया है. पुलिस को ये सफलता महिला हेल्पलाइन हरियाणा की मदद से मिली. मामले में पुलिस ने पीड़िता का रेक्स्यू कर लिया है. वहीं, महिला दलाल समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, हरियाणा के करनाल में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली एक महिला दलाल ने एक युवती को औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के एक होटल में जिस्फरोशी के धंधे में धकेलने की साजिश रची. इसके लिए कालाअंब के एक होटल में दो कमरे बुक करवाए गए. एक कमरे में महिला दलाल और उसका साथी ठहरे हुए थे जबकि दूसरे कमरे में 21 साल की युवती थी. साजिश के तहत युवती के कमरे में महिला दलाल ने करनाल के ही एक कारोबारी को भेजा.
हालांकि पहले युवती कुछ नहीं समझ पाई. इसी बीच युवती के विरोध करने पर कारोबारी ने लड़की का जबरन दुष्कर्म कर दिया. युवती ने जैसे-तैसे बाथरूम में जाकर फोन से महिला हेल्पलाइन हरियाणा को शिकायत की. हरियाणा के अंबाला से तुरंत इसकी सूचना कालाअंब पुलिस को दी गई. पुलिस ने भी बिना देरी किए होटल पर दबिश दी. मौके से पुलिस ने महिला दलाल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पीड़िता महिला दलाल के साथ ब्यूटी पार्लर में काम करती थी, जिसे साजिश के तहत जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने के प्रयास किए गए.
एएसपी वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता का रेस्क्यू कर मेडिकल करवा दिया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है. पूछताछ के बाद मामले में और भी खुलासे होने की उम्मीद है.