पांवटा साहिब: गिरिपार क्षेत्र के पोका पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल पांवटा साहिब में शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने अपनी समस्याओं को लेकर विधायक को मांगपत्र सौंपा. युवाओं ने कहा कि पूरी पंचायत में एंबुलेंस की सुविधा नहीं हैं, जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
वहीं, यहां के लोगों को बस की सुविधा भी उपलब्ध नहीं करवाई गई है. विधायक हर्षवर्धन चौहान ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा. पोका युवा मंडल के प्रधान रोहित चौहान ने कहा कि हर्षवर्धन चौहान से गांव का एक प्रतिनिधिमंडल मिला था और गांव की समस्या से उन्हें अवगत करवाया गया.
रोहित चौहान ने बताया कि गिरिपार क्षेत्र में एंबुलेंस की प्रयाप्त सुविधा ना होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, बस सुविधा ना होने से भी लोग काफी परेशान है. उन्होंने कहा कि हर्षवर्धन चौहान ने उन्हें पूरा आश्वासन दिया है कि सभी कार्य को जल्द पूरा किया जाएगा.
गौरतलब है कि पहली बार शिलाई दौरे पर पहुंचे प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने तिलगिन खाले पर बने पुल का उद्घाटन किया था. तो वहीं मौजूदा लोगों ने सतोन से पोका कांडो कोटगा गांव को जोड़ती सड़क को जल्द पक्का करने की गुहार लगाई थी. सड़क निर्माण कार्य फिलहाल चल रहा है.
ये भी पढें: सरकार आने पर रोहतांग टनल में रखा जाएगा सोनिया गांधी के नाम का शिलान्यास पत्थर: राजीव शुक्ला