नाहनः जिला मुख्यालय नाहन में इन दिनों पेट्रोल चोर गिरोह सक्रिय है. पेट्रोल चोरी की घटनाएं पेश आने से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. अब लोग अपने वाहन पार्क करने से भी डर रहे हैं. दरअसल देर रात कोलांवालाभूड़ सड़क मार्ग पर जरजा क्षेत्र में तेल चोरों ने दस्तक दी. करीब आधा दर्जन दोपहिया वाहनों से चोरों ने आधी रात को पेट्रोल चोरी किया. यही नहीं, स्थानीय व्यक्ति रमेश कुमार ने बताया कि उसके बेटे की बाइक को चोरी करने का भी प्रयास किया गया, लेकिन चोरों को इसमें कामयाबी नहीं मिली.
अज्ञात चोरों ने सभी आधा दर्जन मोटरसाइकिल के पेट्रोल टैंक से पाइप के जरिए तेल निकाल लिया. सुबह जब बाइक मालिकों ने देखा तो सभी बाइक के टैंक खाली थे. गौरतलब है कि इस क्षेत्र में किसी तरह की पुलिस गश्त भी नहीं रहती है, जबकि यह पूरा इलाका रिहायशी है. ऐसे में लोगों ने यहां पुलिस गश्त लगाने की मांग की उठाई है.
उधर, स्थानीय निवासी रमेश कुमार ने बताया कि रात के समय दो व्यक्ति सड़क किनारे उनकी बाइक पर बैठे हुए थे. जैसे ही उन्होंने आवाज दी और घर से बाहर निकल कर देखा तो दोनों व्यक्ति दोपहिया वाहन पर सवार होकर भाग खड़े हुए. इस बीच उनकी बाइक के लॉक को खोलने का प्रयास भी किया गया और सारा पेट्रोल भी चोर निकाल ले गए.
इसी क्षेत्र में एक और ऐसी ही घटना सामने आई है. एक अन्य युवक ने बताया कि सड़क किनारे उनकी बाइक खड़ी थी, सुबह जब देखा तो पेट्रोल टैंक की पाइप कटी हुई थी और पूरा टैंक खाली था. उन्होंने कहा की कि क्षेत्र में पुलिस गश्त होनी चाहिए. इसके अलावा क्षेत्र में एक ही रात में करीब आधा दर्जन दोपहिया वाहनों से तेल चोरी की घटनाएं सामने आई है. पुलिस के अनुसार फिलहाल मामले को लेकर कोई शिकायत नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.