ETV Bharat / state

पांवटा साहिब के कई इलाकों में झमाझम बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत - Weather department

पांवटा साहिब में शुक्रवार दोपहर बाद बारिश के होने पर लोगों ने राहत की सांस ली है. साथ ही बारिश होने पर किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. वहीं, मैदानी इलाकों के लोगों को कई दिनों से हो रही भीषण गर्मी से निजात मिली है.

Rainfall in Paonta Sahib
पांवटा साहिब में बारिश
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 9:15 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में शुक्रवार दोपहर बाद जमकर बारिश हुई जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. साथ ही बारिश होने पर किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. वहीं, मैदानी इलाकों के लोगों को कई दिनों से हो रही भीषण गर्मी से निजात मिली है.

पांवटा साहिब के आसपास वाले क्षेत्रों माजरा, पुरुवाला, भगानी, मिश्रावाला, नवादा, मानपुर, देवड़ा और फूलपुर में धान की रोपाई का काम इन दिनों शुरू कर दिया गया था. ज्यादातर क्षेत्रों में धान की रोपाई कर दी गई थी. वहीं, अब तेज बारिश से धान की क्यारियां पूरी भर गई थी. इसके चलते किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. साथ ही चिलचिलाती गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है.

मौसम विभाग के अनुसार 14 जून तक बारिश की संभावना हैं. मैदानी इलाकों में किसानों ने धान की रोपाई का काम कर रहे हैं तो पहाड़ी इलाकों में मक्की बिजने का इन दिनों समय पर बारिश होने से किसानों को अमृत के बूंद की तरह फायदेमंद साबित होगी. मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल में फिलहाल बारिश और ओलावृष्टि से राहत नहीं मिलने वाली है. प्रदेश के मध्यवर्ती इलाकों और ऊंचाई वाले इलाकों में 14 जून तक मौसम खराब बना रहेगा. राहत की बात यह है कि कुछ इलाकों में जहां लोग गर्मी से परेशान थे अब जल्द ही उन्हें गर्मी से राहत मिलने वाली है.

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में शुक्रवार दोपहर बाद जमकर बारिश हुई जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. साथ ही बारिश होने पर किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. वहीं, मैदानी इलाकों के लोगों को कई दिनों से हो रही भीषण गर्मी से निजात मिली है.

पांवटा साहिब के आसपास वाले क्षेत्रों माजरा, पुरुवाला, भगानी, मिश्रावाला, नवादा, मानपुर, देवड़ा और फूलपुर में धान की रोपाई का काम इन दिनों शुरू कर दिया गया था. ज्यादातर क्षेत्रों में धान की रोपाई कर दी गई थी. वहीं, अब तेज बारिश से धान की क्यारियां पूरी भर गई थी. इसके चलते किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. साथ ही चिलचिलाती गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है.

मौसम विभाग के अनुसार 14 जून तक बारिश की संभावना हैं. मैदानी इलाकों में किसानों ने धान की रोपाई का काम कर रहे हैं तो पहाड़ी इलाकों में मक्की बिजने का इन दिनों समय पर बारिश होने से किसानों को अमृत के बूंद की तरह फायदेमंद साबित होगी. मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल में फिलहाल बारिश और ओलावृष्टि से राहत नहीं मिलने वाली है. प्रदेश के मध्यवर्ती इलाकों और ऊंचाई वाले इलाकों में 14 जून तक मौसम खराब बना रहेगा. राहत की बात यह है कि कुछ इलाकों में जहां लोग गर्मी से परेशान थे अब जल्द ही उन्हें गर्मी से राहत मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें: डेंटल क्लिनिक्स पर भी कोरोना 'ग्रहण', लोगों के जहन से नहीं निकल रहा महामारी का डर

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर कांग्रेस हमलावर, सीएम जयराम से मांगा इस्तीफा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.