ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में लोग कर रहे कर्फ्यू का पालन, ईटीवी भारत ने लिया शहर का जायजा

author img

By

Published : Mar 28, 2020, 9:18 PM IST

ईटीवी भारत की टीम ने शहर का जायजा लिया तो देखा कि पांवटा साहिब अग्रसेन चौक परशुराम चौक विश्वकर्मा चौक मस्जिद के समीप हॉस्पिटल के समीप मेन बाजार सभी जगह सन्नाटा सा पसर रहा था. दूर-दूर तक ना तो वाहन ना कोई लोग नजर आ रहे थे. पांवटा साहिब की तस्वीर देख कर लग रहा है कि प्रशासन के सख्त रवैया व प्रदेश के मुखिया बातों का लोग अब पालन कर रहे हैं.

himachal pradesh news, हिमाचल प्रदेश न्यूज
पांवटा साहिब में लोग कर रहे कर्फ्यू का पालन

पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में लोग नियमों के अनुसार कर्फ्यू का पालन करते हुए दिखे. लोग सुबह राशन खरीदने पहुंचे और राशन खरीद कर लोग समय अनुसार अपने घर पहुंचे.

दोपहर के बाद हमारी टीम ने शहर का जायजा लिया तो देखा कि पांवटा साहिब अग्रसेन चौक परशुराम चौक विश्वकर्मा चौक मस्जिद के समीप हॉस्पिटल के समीप मेन बाजार सभी जगह सन्नाटा सा पसर रहा था. दूर-दूर तक ना तो वाहन ना कोई लोग नजर आ रहे थे.

वीडियो.

प्रधानमंत्री मोदी के 21 दिन का कर्फ्यू लगाने के बाद जहां शहर में राशन खरीदने के लोगों के अफरा-तफरी का माहौल बन रहा है. वहीं, पांवटा साहिब की तस्वीर देख कर लग रहा है कि प्रशासन के सख्त रवैया व प्रदेश के मुखिया बातों का लोग अब पालन कर रहे हैं.

नगर परिषद के पार्षद संजय सिंघल ने बताया शहर की तस्वीर अब धीरे-धीरे बदल रही है. लोग जागरूक हो रहे हैं. घर से राशन खरीदने के लिए परिवार से एक ही राशन लेने पहुंच कर वापस घर जा रहा है. लोग वाहनों का इस्तेमाल कम कर रहे हैं. डिस्टेंस बनाकर लोग राशन खरीदने पहुंच रहे हैं वह दुकानों के बाहर भी डिस्टेंस में खड़े हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- COVID-19: एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे राज्यपाल

पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में लोग नियमों के अनुसार कर्फ्यू का पालन करते हुए दिखे. लोग सुबह राशन खरीदने पहुंचे और राशन खरीद कर लोग समय अनुसार अपने घर पहुंचे.

दोपहर के बाद हमारी टीम ने शहर का जायजा लिया तो देखा कि पांवटा साहिब अग्रसेन चौक परशुराम चौक विश्वकर्मा चौक मस्जिद के समीप हॉस्पिटल के समीप मेन बाजार सभी जगह सन्नाटा सा पसर रहा था. दूर-दूर तक ना तो वाहन ना कोई लोग नजर आ रहे थे.

वीडियो.

प्रधानमंत्री मोदी के 21 दिन का कर्फ्यू लगाने के बाद जहां शहर में राशन खरीदने के लोगों के अफरा-तफरी का माहौल बन रहा है. वहीं, पांवटा साहिब की तस्वीर देख कर लग रहा है कि प्रशासन के सख्त रवैया व प्रदेश के मुखिया बातों का लोग अब पालन कर रहे हैं.

नगर परिषद के पार्षद संजय सिंघल ने बताया शहर की तस्वीर अब धीरे-धीरे बदल रही है. लोग जागरूक हो रहे हैं. घर से राशन खरीदने के लिए परिवार से एक ही राशन लेने पहुंच कर वापस घर जा रहा है. लोग वाहनों का इस्तेमाल कम कर रहे हैं. डिस्टेंस बनाकर लोग राशन खरीदने पहुंच रहे हैं वह दुकानों के बाहर भी डिस्टेंस में खड़े हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- COVID-19: एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे राज्यपाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.