सिरमौर: पहाड़ी क्षेत्र शिलाई में इन दिनों मटर की फसल तैयार है. समय से बारिश होने पर इस बार मटर की बंपर फसल हुई है. कर्फ्यू के चलते किसान फसल को सब्जी मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं.
ऐसे में किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई है. किसान खच्चरों पर लाद कर मटर को सड़कों तक पहुंचा रहे हैं. वाहन न मिलने के कारण मटर की फसल सब्जी मंडियों तक नहीं पहुंची रही है, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है.
बता दें कि शिलाई क्षेत्र के लोग किसानी पर ही निर्भर हैं. यहां के किसान अदरक, टमाटर, मटर और लहसुन की खेती करके अपने परिवार का पोषण करते हैं. हालांकि जिला प्रशासन ने किसानों को उनके उत्पादन को मंडियों तक पहुंचाने की बात कही है, लेकिन बीते एक सप्ताह से मटर की फसल सब्जी मंडियों तक नहीं पहुंच पाई है. ऐसे में किसानों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ेंः COVID-19: हिमाचल में आज से घर-घर होगी कोरोना एक्टिव केसों की तलाश