पांवटा साहिब: बारिश के मौसम में मच्छरों के साथ-साथ और भी कीड़े हैं जो बिना बुलाए मेहमान की तरह घर में बड़ी आसानी से घुस जाते हैं. इनमें चींटी कॉकरोच मक्खी दीमक और इस मौसम में ज्यादा होता है इनमें से मच्छर सबसे खतरनाक साबित होता है. नगर परिषद पावटा ने बारिश और गर्मियों में पनप रहे मक्खी मच्छरों को मारने के लिए फागिंग का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है जिसके लिए दो मशीनों से सभी वार्डों में फॉगिंग करवाया जा रहा है.
शहर के लोगों को मक्खी मच्छरों से मिलेगी निजात
निर्वाचन क्षेत्र पांवटा साहिब कोरोना संक्रमण ने पहले ही लोगों को रुला कर रख दिया है दूसरी और बदलते मौसम के साथ साथ पनप रहे मक्खी मच्छर भी लोगों के लिए बड़ी बीमारियों को न्योता दे सकते हैं जिसे लेकर नगर परिषद पांवटा ने पहले ही कमर कस ली है पांवटा नगर परिषद ने पहले सभी वार्डों में सेनिटाइजर का छिड़काव करवाया और मशीनी यंत्र से फोगिंग का कार्य शुरू कर दिया है.
पांवटा नगर परिषद ने वार्डों में करवाया फागिंग का कार्य शुरू
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने बताया कि 13 वार्डो में फॉगिंग के साथ-साथ दूसरी बार सेनिटाइजर का कार्य भी क्षेत्र के युवाओं से करवाया जा रहा है. नगर परिषद के इन प्रयासों से आने वाले समय में मक्खी मच्छरों से लोगों को जहां निजात मिलेगी तो वही बीमारियों पर रोकथाम लगेगी. इस मौके पांवटा एसडीएम, डीएसपी कार्यालय, टूरिज्म, गुरुद्वारा, पांवटा थाना, मैन बाजार में आज फोगिंग का कार्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- शिमला का 'ब्लैकमेलर' बंदर! वीडियो देखकर आप भी कहेंगे अरे बाप रे!