पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में पतलियो पंचायत के ग्रामीणों ने आईपीएच विभाग पर बिना नोटिस के पानी के कनेक्शन काटने का आरोप लगाया है. वहीं, विभाग ने किसी भी व्यक्ति का कनेक्शन नहीं काटने की बात कही है. आईपीएच का कहना है कि कुछ ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से मोटर चलाई जा रही थी. विभाग ने सिर्फ मोटरें उतारी हैं. किसी का कनेक्शन नहीं काटा गया है.
वहीं, गांव की महिलाओं ने कहा कि विभाग ने गांव में आकर लोगों का कनेक्शन काट दिया. लॉकडाउन के चलते ग्रामीण पहले ही परेशान हैं. अब पानी न मिलने के कारण गर्मियों में और समस्या झेलनी पड़ रही है. महिलाओं ने आईपीएच विभाग के एसडीओ पर आरोप लगाया है कि महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया. ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.साथ ही पतलियो पंचायत के प्रधान ने कहा कि आईपीएच विभाग की टीम ने गांव के लोगों के पानी के कनेक्शन काट दिए हैं.
वहीं, आईपीएच विभाग के अधिशाषी अभियंता जगबीर सिंह वर्मा ने कहा कि कुछ लोगों को पानी न मिलने के कारण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अवैध रूप से चला रहे मोटरों के कनेक्शन काट दिए गए.
जगबीर सिंह वर्मा ने कहा कि विभाग के अधिकारी पर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं. वे खुद मौके पर मौजूद थे. गांव के सभी लोगों के नल में बराबर पानी दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक बार फिर मौके पर टीम भेजी जाएगी और लोगों के नल चेक किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: गेहूं की फसल में लगी आग, फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले किसानों ने पाया आग पर काबू