नाहन: ये तस्वीरें जयराम सरकार के शिखर पर हिमाचल की दावों की पोल खोलती नजर आ रही हैं, क्योंकि वर्तमान की जयराम सरकार का सिस्टम बांस पर लेटा हुआ है. ये तस्वीरें सरकार के गांव-गांव तक सड़क सुविधा पहुंचाने के दावों की पोल भी खोलती दिखाई दे रही हैं.
यहां एक महिला को कंधों पर ढोकर बीमारी की हालत में करीब 2 घंटे का सफर तय कर सड़क तक पहुंचाया गया. ग्रामीणों ने इस शर्मनाक स्थिति का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर अपना दर्द बयां किया है.
मामला श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के तहत संगड़ाह तहसील के चुनोटी गांव का है. यहां 2 घंटों तक एक महिला को दर्द से तड़पते हुए बांस के डंडों के सहारे सड़क तक पहुंचाया गया.
वीडियो में युवक समस्या बताते हुए कह रहा है कि महिला को पेट तक अचानक बहुत तेज दर्द उठा, जिसके बाद ग्रामीण महिला को कंधों पर उठाकर सड़क तक पहुंचा रहे हैं.
तस्वीरें बयां कर रही है कि कैसे एक पंगडंडी पर ग्रामीण महिला को उठाकर जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं. ग्रामीण सरकार व प्रशासन को वीडियो के माध्यम से अपनी समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं.