पांवटा साहिब: देश-प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते पांवटा साहिब पुलिस लोगों को कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक कर रही है. एसपी और डीएसपी के आदेशों के बाद पुलिस जवानों पांवटा शहर में राहगीरों को भी दो गज की दूरी और मास्क पहनने के लिए जागरूक कर रही है.
पढ़ेंः स्वास्थ्य उपकेंद्र शमशी में वरिष्ठ नागरिकों को लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन
कल से होंगे चालान
पांवटा साहिब पुलिस ने आज लोगों को कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया, लेकिन कल से पांवटा पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान भी करेगी. कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच जरूरी है कि सभी लोग एहतियात बरतें, ताकि संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके.
लग सकती हैं पाबंदियां
देश भर के साथ हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में वृद्धि देखने को मिल रही है. कई राज्यों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पाबंदियां लगाई गयी हैं. ऐसे में हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में वृद्धि देखते हुए आने वाले समय में पाबंदियां बढ़ाई जा सकती हैं.
ये भी पढे़ंः प्रशासन की ढिलाई और लोगों की लापरवाही से बेलगाम कोरोना, सक्रिय मामले फिर 1 हजार के पार