पांवटा साहिब: जिला पुलिस ने पांवटा साहिब में होने वाली किसान महापंचायत को लेकर कमर कस ली है. पांवटा डीएसपी वीर बहादुर ने खुद कमान संभाल लिया है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
पुलिस अधीक्षक के आदेशों के बाद पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने सैकड़ों पुलिस जवान को आयोजन स्थल और नाकों पर तैनात कर दिए हैं. जवानों को हर गतिविधियों पर नजर रखने के भी निर्देश दिए गए हैं.
प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम
हिमाचल प्रदेश किसानों की पहली महापंचायत हो रही है. इसको लेकर प्रशासन ने भी अपनी ओर से पुख्ता इंतजाम किए हैं. किसान महापंचायत में हरियाणा, उत्तराखंड से भी लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में बॉर्डर इलाकों में पुलिस सख्ती बरत रही है.
ये भी पढ़ेंः- चंबाः बनीखेत में भेड़पालकों पर भालुओं ने किया हमला, 2 युवक गंभीर रूप से घायल