ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में ड्रेनेज चेंबर में मिला शव, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी - पांवटा साहिब पुलिस जांच में जुटी

Paonta Sahib Crime News: पांवटा साहिब में एक ड्रेनेज चेंबर से एक व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को ड्रेनेज से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 11:19 AM IST

पांवटा साहिब: निर्वाचन क्षेत्र पांवटा साहिब में हैरान करने का मामला सामने आया है. आज (सोमवार) सुबह पांवटा साहिब की बद्रीपुर पंचायत में नगर परिषद द्वारा बनाई गई ड्रेनेज चेंबर में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव की हालात को देखते हुए यह मामला संदिग्ध बताया जा रहा है.

पांवटा साहिब के बद्रीपुर विनायक ढाबा के नजदीक नगर परिषद की एक ड्रेनेज चेंबर में शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि ड्रेनेज चेंबर का ढक्कन आधा खुला हुआ था. रात के समय इसमें एक का व्यक्ति गिर गया, जिसका शव सुबह पुलिस द्वारा निकाला गया है. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति किशनपुर का रहने वाला था, जिसका नाम जगता उर्फ जगत बताया जा रहा है.

Paonta Sahib Crime News
पांवटा साहिब में ड्रेनेज चेंबर में मिला शव

वहीं, सूत्रों के अनुसार मामला संदिग्ध है. ड्रेनेज चेंबर के पास एक गाड़ी के टायर के निशान भी मिले हैं. संभवत रात के समय किसी गाड़ी ने इसे हिट किया हो, जिसके कारण यह गंभीर घायल हो गया हो. वहीं, आसपास के लोगों का कहना है कि चेंबर आधा खुला हुआ था, जिसके भीतर किसी व्यक्ति का गिरना काफी मुश्किल है. ऐसा भी हो सकता है कि किसी गाड़ी ने हिट करने के बाद इसे चेंबर में फेंक दिया हो. अब यह जांच का विषय है कि ड्रेनेज चेंबर में आखिर यह शव आया कहां से आया? क्या व्यक्ति रात को खुद इसमें गिर गया या किसी ने उसे चेंबर में फेंका है.

पुलिस की जांच के बाद ही इस पूरी घटना का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने की तैयारी की जा रही है. क्योंकि यह हादसा या वारदात रात के समय हुई है, ऐसे में पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच के लिए सीसीटीवी खंगालने की तैयारी कर रही है.

पांवटा साहिब एसएचओ अशोक चौहान ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को ड्रेनेज चेंबर से बाहर निकाल लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि इस व्यक्ति की मौत कैसे हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला छात्रा मर्डर केस में नया खुलासा, एकतरफा प्यार में युवक ने दोस्त के साथ मिलकर गला घोंटा

पांवटा साहिब: निर्वाचन क्षेत्र पांवटा साहिब में हैरान करने का मामला सामने आया है. आज (सोमवार) सुबह पांवटा साहिब की बद्रीपुर पंचायत में नगर परिषद द्वारा बनाई गई ड्रेनेज चेंबर में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव की हालात को देखते हुए यह मामला संदिग्ध बताया जा रहा है.

पांवटा साहिब के बद्रीपुर विनायक ढाबा के नजदीक नगर परिषद की एक ड्रेनेज चेंबर में शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि ड्रेनेज चेंबर का ढक्कन आधा खुला हुआ था. रात के समय इसमें एक का व्यक्ति गिर गया, जिसका शव सुबह पुलिस द्वारा निकाला गया है. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति किशनपुर का रहने वाला था, जिसका नाम जगता उर्फ जगत बताया जा रहा है.

Paonta Sahib Crime News
पांवटा साहिब में ड्रेनेज चेंबर में मिला शव

वहीं, सूत्रों के अनुसार मामला संदिग्ध है. ड्रेनेज चेंबर के पास एक गाड़ी के टायर के निशान भी मिले हैं. संभवत रात के समय किसी गाड़ी ने इसे हिट किया हो, जिसके कारण यह गंभीर घायल हो गया हो. वहीं, आसपास के लोगों का कहना है कि चेंबर आधा खुला हुआ था, जिसके भीतर किसी व्यक्ति का गिरना काफी मुश्किल है. ऐसा भी हो सकता है कि किसी गाड़ी ने हिट करने के बाद इसे चेंबर में फेंक दिया हो. अब यह जांच का विषय है कि ड्रेनेज चेंबर में आखिर यह शव आया कहां से आया? क्या व्यक्ति रात को खुद इसमें गिर गया या किसी ने उसे चेंबर में फेंका है.

पुलिस की जांच के बाद ही इस पूरी घटना का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने की तैयारी की जा रही है. क्योंकि यह हादसा या वारदात रात के समय हुई है, ऐसे में पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच के लिए सीसीटीवी खंगालने की तैयारी कर रही है.

पांवटा साहिब एसएचओ अशोक चौहान ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को ड्रेनेज चेंबर से बाहर निकाल लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि इस व्यक्ति की मौत कैसे हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला छात्रा मर्डर केस में नया खुलासा, एकतरफा प्यार में युवक ने दोस्त के साथ मिलकर गला घोंटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.