पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में इन दिनों पवित्र नदी मां यमुना कहे जाने वाली यमुना नदी को प्रदूषित करने में नगर परिषद कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. लोग आज भी सुबह शाम मां यमुना की पूजा करते हैं. ग्रंथों में यमुना को श्री कृष्ण की पत्नी भी कहा जाता है, लेकिन विडंबना की बात यह है कि नगर परिषद के कर्मचारी शहर का सारा कचरा इकट्ठा करके यमुना के तट पर फेंक देते हैं.
हजारों की तादाद में श्रद्धालु यमुना के दर्शन और नदी में डुबकी लगाने के लिए यहां आते हैं ताकि सारे पाप मिट सके, लेकिन नगर परिषद अपना समय बचाने के लिए सारा कचरा यमुना के तट पर फेंक देते हैं.
मौके पर मौजूद फायर बिग्रेड के कर्मचारी ने बताया कि इससे पांवटा शहर का वातावरण खराब हो चुका है. नगर परिषद को कचरा कहीं ओर फेंकना चाहिए, जिससे यमुना पवित्र हो सके और यहां के लोगों को भी प्रदूषण से राहत मिल सके.