नाहन: प्रदेश भर में रविवार को पंचायती राज चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया. सिरमौर जिला में भी पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया है.
मतदाताओं के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ठंड के बावजूद भी जिला भर में बंपर वोटिंग हुई है. जिला में कुल 82.54 प्रतिशत मतदान हुआ है. प्रथम चरण में जिला के 6 विकास खंडों की 87 पंचायतों में मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई.
सिरमौर प्रशासन के अनुसार जिला में सबसे अधिक मतदान नाहन विकास खंड में हुआ है. यहां मतदान की कुल प्रतिशतता 85.18 दर्ज की गई है. पहले चरण में नाहन विकास खंड में कुल 20030 मतों से 17061 लोगों ने मतदान किया, जिसमें 8745 पुरूष व 8316 महिला मतदाता शामिल हैं.
जिला में दूसरे नंबर पर सबसे अधिक मतदान राजगढ़ विकास खंड में हुआ है. यहां पर 11354 मतदाताओं में से 9591 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जिसमें 5067 पुरूष व 4524 महिलाएं शामिल हैं. राजगढ़ विकास खंड में मतदान की कुल प्रतिशतता 84.47 रही.
लोगों में भारी उत्साह रहा
विकास खंड पांवटा साहिब में भी मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह रहा. यहां 83.55 प्रतिशत मतदान हुआ. पहले चरण में कुल 46217 मतदाताओं में से 38524 लोगों ने मतदान किया, जिसमें 20068 पुरूष व 18456 महिलाएं शामिल हैं.
मतदान की प्रतिशतता में जिला में शिलाई विकास खंड चैथे स्थान पर रहा. यहां कुल 82.44 प्रतिशत मतदान हुआ. पहले चरण के कुल 16569 मतदाताओं में से 13660 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 7614 पुरूष व 6046 महिलाएं शामिल हैं.
पच्छाद विकास खंड में 75.70 प्रतिशत मतदान दर्ज
इसी तरह संगड़ाह विकास खंड में भी 82.03 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां पहले चरण में कुल 17444 मतदाताओं में से 14309 लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया, जिसमें 7453 पुरूष व 6856 महिलाएं शामिल है. अंत में पच्छाद विकास खंड में 75.70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. यहां 14813 मतदाताओं में से 11214 ने अपने वोट कास्ट किए, जिसमें 5815 पुरूष व 5399 महिलाएं शामिल हैं.