नाहन. जिला सिरमौर में राजगढ़ उपमंडल के तहत आने वाले धामला-शाया सनोरा सड़क पर एक कार के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि कार में सवार दो अन्य लोग घायल हुए हैं. ये हादसा मंगलवार देर शाम पेश आया.
जानकारी के अनुसार एक स्पार्क कार नंबर पीबी 34-7876 धामला-शाया सनोरा सड़क के मध्य दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में देविंदर (38) निवासी मेला स्कैन की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि शीतल (27) और रघुवीर (19) निवासी टिपरा गांव घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल सोलन ले जाया गया.
बता दें कि सोमवार रात भी राजगढ़ उपमंडल में एक कार गहरी खाई में जा गिरी थी. इस हादसे में भी एक व्यक्ति की जान चली गई थी. लगातार दूसरे दिन भी यहां पर दूसरा हादसा पेश आया है.
थाना प्रभारी बलदेव चौहान के अनुसार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आगामी इलाज के लिए जिला अस्पताल सोलन ले जाया गया. मृतक के शव का नागरिक अस्पताल राजगढ़ में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. उधर, एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा के अनुसार मृतक के परिजनों को 15 हजार व घायलों को भी नियमानुसार राहत राशि प्रदान की जाएगी.
गौरतलब है कि कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन व कर्फ्यू के बीच हादसों की घटनाएं कम पेश आ रहीं थी. वहीं, अब कर्फ्यू में ढील के दौरान वाहनों को आवाजाही भी बढ़ी है, जिससे लगातार दूसरे दिन जिला सिरमौर में ये सड़क हादसा पेश आया है.
ये भी पढ़ें: पांवटा में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, फॉरेस्ट गार्ड पर किया हमला