ETV Bharat / state

दो हजार रुपए के लिए हुई थी भीम बहादुर की हत्या, पुलिस ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री

नेपाली मूल के बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने तीन दिन के भीतर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबित आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. बता दें, रविवार को चाढ़ना गांव में भीम बहादुर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस ने बरामद किया था. शरीर पर चोटों के निशान मिलने पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया था.

Nahan
नाहन
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 3:28 PM IST

Updated : Nov 9, 2022, 3:49 PM IST

नाहन: संगड़ाह पुलिस थाना क्षेत्र में बीते रविवार को चाढ़ना क्षेत्र में 62 वर्षीय नेपाली मूल के बुजुर्ग व्यक्ति भीम बहादुर की हत्या को पुलिस ने 3 दिन में सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में चाढ़ना गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. मामले में जांच जारी है.

मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के बाद बुधवार दोपहर जिला मुख्यालय नाहन में एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 6 नवंबर को नेपाली मूल के व्यक्ति भीम बहादुर की हत्या का मामला पुलिस ने दर्ज किया था. इस ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने में पुलिस को 3 दिन का समय लगा. मामले में एसआईटी की टीम गठित की थी. टीम ने 3 दिन के भीतर इस मामले को सुलझाने में सफलता हासिल की है.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि हत्या के इस मामले में चाढ़ना गांव के ही रहने वाले 34 वर्षीय कश्मीर सिंह पुत्र इंद्र सिंह को गत दिवस शाम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी थोड़ा लड़ाकू स्वभाव का है और शराब भी पीता है. एसपी ने बताया कि भीम बहादुर, जिसकी हत्या की गई, वह भी कच्ची शराब बेचने को काम करता था. घटना वाले दिन भी आरोपी कश्मीर सिंह शराब के नशे में था और रात के समय वह शराब लेने के लिए भीम बहादुर के पास गया था. इसी बीच दोनों के बीच झगड़ा व गाली गलौच हुई. इस पर कश्मीर सिंह ने भीम बहादुर की हत्या कर दी.

एसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि पिछले वर्ष भीम बहादुर ने उससे दो हजार रुपए लिए थे. एक साल का समय बीतने के बावजूद भी वह इन पैसों को लौटा नहीं रहा था. पैसों के लेन देन को लेकर भी उनके बीच कहासुनी हो गई. घटना वाले दिन भी कश्मीर सिंह ने भीम बहादुर को इन पैसों का हवाला देकर बिना पैसों के शराब देने की बात कहीं. इस पर कश्मीर ने बुजुर्ग भीम बहादुर की हत्या कर दी.

पढ़ें- नाहन में बुजुर्ग हत्या मामला: पुलिस को नहीं मिला आरोपी का सुराग, 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ

एसपी ने बताया कि भीम सिंह क्षेत्र में कच्ची शराब का छोटा मोटा काम करता था. घटनास्थल से भी पुलिस ने कच्ची शराब भी बरामद की. आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल किया है. उन्होंने बताया कि मृतक की कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने जांच में पाया कि गांव के ही एक अन्य व्यक्ति जितेंद्र के फोन नंबर से मृतक भीम बहादुर को कई फोन किए गए थे. इस पर पुलिस ने जितेंद्र से जब कड़ी पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके फोन से आरोपी कश्मीर सिंह ने किए थे. हत्या से पहले भी जितेंद्र के फोन से ही आरोपी ने भीम बहादुर को फोन किया था.

घटनास्थल से 200 मीटर दूरी पर ही आरोपी का भी घर था. उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर पर नील के निशान थे. शुरूआती जांच में पाया जा रहा है कि किसी डंडे आदि से भीम बहादुर के साथ मारपीट की गई. हालांकि, हत्या में किस चीज का प्रयोग किया गया, वह आरोपी की निशानदेही पर अभी बरामद होना बाकी है. उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है. मामले में आगामी जांच जारी है.

बता दें, रविवार को चाढ़ना गांव में एक छप्परनुमा घर से भीम बहादुर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस ने बरामद किया था. शरीर पर चोटों के निशान मिलने पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया था.

नाहन: संगड़ाह पुलिस थाना क्षेत्र में बीते रविवार को चाढ़ना क्षेत्र में 62 वर्षीय नेपाली मूल के बुजुर्ग व्यक्ति भीम बहादुर की हत्या को पुलिस ने 3 दिन में सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में चाढ़ना गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. मामले में जांच जारी है.

मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के बाद बुधवार दोपहर जिला मुख्यालय नाहन में एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 6 नवंबर को नेपाली मूल के व्यक्ति भीम बहादुर की हत्या का मामला पुलिस ने दर्ज किया था. इस ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने में पुलिस को 3 दिन का समय लगा. मामले में एसआईटी की टीम गठित की थी. टीम ने 3 दिन के भीतर इस मामले को सुलझाने में सफलता हासिल की है.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि हत्या के इस मामले में चाढ़ना गांव के ही रहने वाले 34 वर्षीय कश्मीर सिंह पुत्र इंद्र सिंह को गत दिवस शाम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी थोड़ा लड़ाकू स्वभाव का है और शराब भी पीता है. एसपी ने बताया कि भीम बहादुर, जिसकी हत्या की गई, वह भी कच्ची शराब बेचने को काम करता था. घटना वाले दिन भी आरोपी कश्मीर सिंह शराब के नशे में था और रात के समय वह शराब लेने के लिए भीम बहादुर के पास गया था. इसी बीच दोनों के बीच झगड़ा व गाली गलौच हुई. इस पर कश्मीर सिंह ने भीम बहादुर की हत्या कर दी.

एसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि पिछले वर्ष भीम बहादुर ने उससे दो हजार रुपए लिए थे. एक साल का समय बीतने के बावजूद भी वह इन पैसों को लौटा नहीं रहा था. पैसों के लेन देन को लेकर भी उनके बीच कहासुनी हो गई. घटना वाले दिन भी कश्मीर सिंह ने भीम बहादुर को इन पैसों का हवाला देकर बिना पैसों के शराब देने की बात कहीं. इस पर कश्मीर ने बुजुर्ग भीम बहादुर की हत्या कर दी.

पढ़ें- नाहन में बुजुर्ग हत्या मामला: पुलिस को नहीं मिला आरोपी का सुराग, 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ

एसपी ने बताया कि भीम सिंह क्षेत्र में कच्ची शराब का छोटा मोटा काम करता था. घटनास्थल से भी पुलिस ने कच्ची शराब भी बरामद की. आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल किया है. उन्होंने बताया कि मृतक की कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने जांच में पाया कि गांव के ही एक अन्य व्यक्ति जितेंद्र के फोन नंबर से मृतक भीम बहादुर को कई फोन किए गए थे. इस पर पुलिस ने जितेंद्र से जब कड़ी पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके फोन से आरोपी कश्मीर सिंह ने किए थे. हत्या से पहले भी जितेंद्र के फोन से ही आरोपी ने भीम बहादुर को फोन किया था.

घटनास्थल से 200 मीटर दूरी पर ही आरोपी का भी घर था. उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर पर नील के निशान थे. शुरूआती जांच में पाया जा रहा है कि किसी डंडे आदि से भीम बहादुर के साथ मारपीट की गई. हालांकि, हत्या में किस चीज का प्रयोग किया गया, वह आरोपी की निशानदेही पर अभी बरामद होना बाकी है. उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है. मामले में आगामी जांच जारी है.

बता दें, रविवार को चाढ़ना गांव में एक छप्परनुमा घर से भीम बहादुर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस ने बरामद किया था. शरीर पर चोटों के निशान मिलने पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया था.

Last Updated : Nov 9, 2022, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.