ETV Bharat / state

Himachal Floods: आपदा से निपटने के लिए 15 साल पुरानी मशीनरी और वाहनों के परिचालन की स्वीकृति, सिरमौर डीसी ने जारी किए आदेश

प्रदेश के सिरमौर जिले में भारी बारिश के कारण तबाह हुए सड़क, पुल, और जन सेवाओं आदि की बहाली के लिए पीडब्ल्यूडी की 15 वर्ष पुरानी मशीनरी और वाहनों को चलाने की स्वीकृति दी गई है. पढ़ें पूरी खबर..

old machinery Approval to PWD in Nahan
नाहन में PWD को पुरानी मशीनरी की मंजूरी
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 9:33 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला में भारी बारिश के कारण फलैश फल्ड और भूस्खलन से संपत्तियों को हुए नुकसान के देखते हुए जनहित में विभिन्न सड़क, पुल, और जन सेवाओं की बहाली के लिए लोक निर्माण विभाग की 15 वर्ष पुरानी मशीनरी और वाहनों को चलाने की स्वीकृति प्रदान की गई है. यह ऐसी मशीनरी और वाहन हैं, जो कार्यशील तो हैं, लेकिन केंद्रीय मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत 15 वर्ष की कार्य अवधि पूर्ण करने पर इनके परिचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है.

PWD के मशीनरी और वाहनों को चलाने की स्वीकृति: डीसी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर के अध्यक्ष सुमित खिमटा ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत रविवार को यह आदेश जारी करते हुए लोक निर्माण विभाग के मशीनरी और वाहनों को चलाने की स्वीकृति प्रदान की है. जारी आदेशों के अनुसार लोक निर्माण विभाग के इन वाहनों और मशीनरी में जेसीबी मशीनरी, ट्रक, टिप्पर, जीप, लोडर और अन्य वाहन शामिल हैं. यह आदेश मानसून सीजन के समाप्त होने तक विशेष कर 15 सितंबर 2023 तक जारी रहेंगे.

वाहन और मशीनरी पुनर्वास कार्य में करेंगे मदद: डीसी खिमटा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के इन 15 साल पुराने वाहनों के सीमित अवधि के लिए परिचालन की स्वीकृति मिलने से यह वाहन और मशीनरी भारी बरसात के कारण बाधित मार्गों की बहाली, सार्वजनिक ढांचे की मरम्मत के अलावा राहत एवं पुनर्वास कार्य में मदद करेंगे. डी.सी. खिमटा की ओर से जारी आदेशों के अनुसार इन वाहनों के परिचालन के दौरान लोक निर्माण विभाग जन सुरक्षा को ध्यान में रखेगा और सभी जरूरी एहतियात एवं सुरक्षा के मापदंड अपनाएगा.

ये भी पढ़ें: Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

नाहन: सिरमौर जिला में भारी बारिश के कारण फलैश फल्ड और भूस्खलन से संपत्तियों को हुए नुकसान के देखते हुए जनहित में विभिन्न सड़क, पुल, और जन सेवाओं की बहाली के लिए लोक निर्माण विभाग की 15 वर्ष पुरानी मशीनरी और वाहनों को चलाने की स्वीकृति प्रदान की गई है. यह ऐसी मशीनरी और वाहन हैं, जो कार्यशील तो हैं, लेकिन केंद्रीय मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत 15 वर्ष की कार्य अवधि पूर्ण करने पर इनके परिचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है.

PWD के मशीनरी और वाहनों को चलाने की स्वीकृति: डीसी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर के अध्यक्ष सुमित खिमटा ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत रविवार को यह आदेश जारी करते हुए लोक निर्माण विभाग के मशीनरी और वाहनों को चलाने की स्वीकृति प्रदान की है. जारी आदेशों के अनुसार लोक निर्माण विभाग के इन वाहनों और मशीनरी में जेसीबी मशीनरी, ट्रक, टिप्पर, जीप, लोडर और अन्य वाहन शामिल हैं. यह आदेश मानसून सीजन के समाप्त होने तक विशेष कर 15 सितंबर 2023 तक जारी रहेंगे.

वाहन और मशीनरी पुनर्वास कार्य में करेंगे मदद: डीसी खिमटा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के इन 15 साल पुराने वाहनों के सीमित अवधि के लिए परिचालन की स्वीकृति मिलने से यह वाहन और मशीनरी भारी बरसात के कारण बाधित मार्गों की बहाली, सार्वजनिक ढांचे की मरम्मत के अलावा राहत एवं पुनर्वास कार्य में मदद करेंगे. डी.सी. खिमटा की ओर से जारी आदेशों के अनुसार इन वाहनों के परिचालन के दौरान लोक निर्माण विभाग जन सुरक्षा को ध्यान में रखेगा और सभी जरूरी एहतियात एवं सुरक्षा के मापदंड अपनाएगा.

ये भी पढ़ें: Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.