ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ कफोटा के दुकानदारों की पहल, 'मास्क नहीं तो राशन नहीं'

कफोटा व्यापार मंडल के दुकानदार मास्क न पहनने वाले लोगों को बिना राशन के घर वापस भेज रहे हैं. व्यापार मंडल के सदस्यों का कहना है कि करोना महामारी से बचने के लिए इस मुहिम को चलाया गया है, ताकि हमारा क्षेत्र इस महामारी से बच सके.

no mask no rashan
'मास्क नहीं तो राशन नहीं' मुहिम
author img

By

Published : May 7, 2020, 1:31 PM IST

पांवटा साहिब: शिलाई क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कफोटा व्यापार मंडल के दुकानदार मास्क न पहनने वाले लोगों को बिना राशन के घर वापस भेज रहे हैं. दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर 'मास्क नहीं तो राशन नहीं' के स्टीकर स्टीकर चस्पा कर दिए हैं. कफोटा बाजार 19 पंचायतों का केंद्र बिंदु है. बाजार में रोजाना सैकड़ों की तादात में लोगों की आवाजाही होती है.

व्यापार मंडल के सदस्यों का कहना है कि करोना महामारी से बचने के लिए इस मुहिम को चलाया गया है, ताकि हमारा क्षेत्र इस महामारी से बच सके. भले ही अभी तक हमारे क्षेत्र में कोरोना का कोई भी मरीज नहीं है, लेकिन कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से सावधानी बरतना अति आवश्यक है. दुकान में आने वाले हर व्यक्ति से मास्क पहनने की अपील की जाती है. मास्क न पहनने वाले लोगों को बिना राशन के ही वापस भेज दिया जाता है.

वीडियो

व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि लॉकडाउन के नियमों में बदलाव के बाद मार्केट में भीड़ काफी बढ़ गई है. बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ने से महामारी का खतरा भी बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि कफोटा बाजार में आने वाले हर व्यक्ति को मास्क पहनने की हिदायत दी जाती है. लॉकडाउन शुरू होते ही लोगों से बिना मास्क के दुकान में न आने की गुजारिश की जा रही है और अब जो लोग बिना मास्क के दुकान में आ रहे हैं, उन्हें बिना राशन के ही वापस भेज दिया जा रहा है.

बाजार की हर दुकान में मास्क नहीं तो राशन नहीं के स्टीकर लगा दिए गए हैं. वहीं, कफोटा के दुकानदारों ने कहा कि बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को राशन नहीं दिया जा रहा है. दुकानों के बाहर स्टीकर लगाकर लोगों को सचेत किया जा रहा है. शहर के बाजारों में भीड़ ज्यादा होती है, जिसके चलते महामारी फैलने का खतरा भी ज्यादा रहता है. ऐसे में शहरों में भी लोगों को ऐसी पहल शुरू करनी चाहिए.

पांवटा साहिब: शिलाई क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कफोटा व्यापार मंडल के दुकानदार मास्क न पहनने वाले लोगों को बिना राशन के घर वापस भेज रहे हैं. दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर 'मास्क नहीं तो राशन नहीं' के स्टीकर स्टीकर चस्पा कर दिए हैं. कफोटा बाजार 19 पंचायतों का केंद्र बिंदु है. बाजार में रोजाना सैकड़ों की तादात में लोगों की आवाजाही होती है.

व्यापार मंडल के सदस्यों का कहना है कि करोना महामारी से बचने के लिए इस मुहिम को चलाया गया है, ताकि हमारा क्षेत्र इस महामारी से बच सके. भले ही अभी तक हमारे क्षेत्र में कोरोना का कोई भी मरीज नहीं है, लेकिन कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से सावधानी बरतना अति आवश्यक है. दुकान में आने वाले हर व्यक्ति से मास्क पहनने की अपील की जाती है. मास्क न पहनने वाले लोगों को बिना राशन के ही वापस भेज दिया जाता है.

वीडियो

व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि लॉकडाउन के नियमों में बदलाव के बाद मार्केट में भीड़ काफी बढ़ गई है. बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ने से महामारी का खतरा भी बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि कफोटा बाजार में आने वाले हर व्यक्ति को मास्क पहनने की हिदायत दी जाती है. लॉकडाउन शुरू होते ही लोगों से बिना मास्क के दुकान में न आने की गुजारिश की जा रही है और अब जो लोग बिना मास्क के दुकान में आ रहे हैं, उन्हें बिना राशन के ही वापस भेज दिया जा रहा है.

बाजार की हर दुकान में मास्क नहीं तो राशन नहीं के स्टीकर लगा दिए गए हैं. वहीं, कफोटा के दुकानदारों ने कहा कि बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को राशन नहीं दिया जा रहा है. दुकानों के बाहर स्टीकर लगाकर लोगों को सचेत किया जा रहा है. शहर के बाजारों में भीड़ ज्यादा होती है, जिसके चलते महामारी फैलने का खतरा भी ज्यादा रहता है. ऐसे में शहरों में भी लोगों को ऐसी पहल शुरू करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.