ETV Bharat / state

कोरोना में परिवार नियोजन से अगर आप गए हैं चूक...तो करें ये काम - sirmour latest news

सिरमौर में कोरोना महामारी ने फैमिली प्लानिंग प्रोग्राम की रफ्तार पर अब तक ब्रेक लगा रखी है. सिरमौर जिला स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2019 से लेकर मार्च 2020 तक सिरमौर जिला में 1247 फैमिली प्लानिंग के ऑपरेशन हुए. सिरमौर जिला के सीएमओ डॉ. केके पराशर ने फेमिली प्लानिंग से जुड़े आंकड़े रखते हुए बताया कि पिछले साल कोरोना की वजह से फेमिली प्लानिंग प्रोग्राम के फील्ड कैंप बंद हो गए थे. मेडिकल कॉलेज नाहन में 127 गर्भवती महिलाओं के फैमिलि प्लानिंग के ऑपरेशन किए गए.

No family planning operation took place due to corona in Nahan.
फोटो
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 10:01 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 10:32 PM IST

नाहन: साल 1952 में भारत दुनिया का पहला देश बना, जिसने परिवार नियोजन (फैमिली प्लानिंग) कार्यक्रम शुरू किया. इसके तहत सरकारी अस्पतालों में नियमित रूप से फैमिली प्लानिंग के परेशन होते रहे हैं, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना की मार इन ऑपरेशन पर भी पड़ी है.

कोरोना काल में डाक्टरों को सर्जरी करने की अनुमति नहीं थी. लिहाजा फैमिल प्लानिंग के ऑपरेशन नहीं हो पाए. सिरमौर जिला की बात करें तो यहां कोरोना महामारी ने फैमिली प्लानिंग प्रोग्राम की रफ्तार पर अब तक ब्रेक लगा रखी है. एक ओर जहां पिछले एक साल में जिला के सरकारी अस्पतालों में निर्देशों के मुताबिक फैमिली प्लानिंग से संबंधित एक भी ऑपरेशन नहीं हुआ, लेकिन अब ऑपरेशन की मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही इन ऑपरेशन के शुरू होने की उम्मीद है.

अप्रैल 2019 से मार्च 2020 तक 1247 फैमिली प्लानिंग ऑपरेशन

सिरमौर जिला स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2019 से लेकर मार्च 2020 तक सिरमौर जिला में 1247 फैमिली प्लानिंग के ऑपरेशन हुए. इसी बीच मार्च 2021 में देश में कोरोना ने दस्तक दे दी. विभाग के मुताबिक कोरोना के चलते सुरक्षा के मद्देनजर फैमिली प्लानिंग के आपरेशन पर पाबंदी लगा दी गई. हालांकि इस बीच डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 तक 127 लोगों के फैमिली प्लानिंग के आपरेशन भी हुए.

वीडियो

ये डिलीवरी से संबंधित मामले थे और गर्भवती महिलाओं के कोरोना टेस्ट अनिवार्य किए गए थे, निगेटिव आने वाले जिन लोगों ने फैमिली प्लानिंग की इच्छा जताई, उन 127 लोगों के नाहन मेडिकल कॉलेज ऑपरेशन जरूर किए गए. 2020 में अप्रैल माह में 15, मई में 25, जून में 10, जुलाई में 18, अगस्त में 11, सिंतबर में 9, अक्तूबर में 15, नवंबर में 7, दिसंबर में 0 (शून्य) व जनवरी 2021 में 17 ऑपरेशन किए गए. इसके अलावा जिला के सरकारी अस्पतालों में अब तक फैमिली प्लानिंग के आपरेशन शुरू नहीं हो पाए हैं.

इस अवधि में परिवार नियोजन के लिए अस्पताल पहुंचे लोगों को ऑपरेशन की जगह दूसरे तरीके सुझाए जा रहे हैं. लोगों को गर्भनिरोधक दवाओं, कोंडम सहित दूसरे तरीकों के बारे में बताया जा रहा है. धीरे-धीरे लोग भी जागरुक हो रहे हैं और परिवार नियोजन के लिए ऑपरेशन की जगह दूसरे उपायों पर विचार कर रहे हैं.

क्या कहते हैं सीएमओ सिरमौर?

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सिरमौर जिला के सीएमओ डॉ. केके पराशर ने फेमिली प्लानिंग से जुड़े आंकड़े रखते हुए बताया कि पिछले साल कोरोना की वजह से फेमिली प्लानिंग प्रोग्राम के फील्ड कैंप बंद हो गए थे. मेडिकल कॉलेज नाहन में 127 गर्भवती महिलाओं के फैमिलि प्लानिंग के ऑपरेशन किए गए.

सीएमओ ने बताया कि कोरोना के दौरान जारी की गाइडलाइन में ऑपरेशन पर प्रतिबंध लगाया गया था, क्योंकि कोरोना का खतरा काफी अधिक था. अब धीरे-धीरे गाइडलाइन्स आनी शुरू हो गई हैं. अब फील्ड में भी इन ऑपरेशन की शुरूआत जिला स्वास्थ्य विभाग करने जा रहा है.

डॉ. केके पराशर ने कहा कि कुल मिलाकर सिरमौर जिला में कोरोना काल में थमी फैमिली प्लानिंग आपरेशन की रफ्तार अब ठप पड़ी है. हालांकि लोगों में परिवार नियोजन को लेकर जागरूकता काफी अधिक बढ़ी है. लिहाजा अब उम्मीद है कि जल्द ही जिला में यह ऑपरेशन शुरू होंगे.

ये भी पढ़ें- कांगड़ा का राजा और सिरमौर की रानी, पढ़ें देईजी साहिबा मंदिर की कहानी

नाहन: साल 1952 में भारत दुनिया का पहला देश बना, जिसने परिवार नियोजन (फैमिली प्लानिंग) कार्यक्रम शुरू किया. इसके तहत सरकारी अस्पतालों में नियमित रूप से फैमिली प्लानिंग के परेशन होते रहे हैं, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना की मार इन ऑपरेशन पर भी पड़ी है.

कोरोना काल में डाक्टरों को सर्जरी करने की अनुमति नहीं थी. लिहाजा फैमिल प्लानिंग के ऑपरेशन नहीं हो पाए. सिरमौर जिला की बात करें तो यहां कोरोना महामारी ने फैमिली प्लानिंग प्रोग्राम की रफ्तार पर अब तक ब्रेक लगा रखी है. एक ओर जहां पिछले एक साल में जिला के सरकारी अस्पतालों में निर्देशों के मुताबिक फैमिली प्लानिंग से संबंधित एक भी ऑपरेशन नहीं हुआ, लेकिन अब ऑपरेशन की मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही इन ऑपरेशन के शुरू होने की उम्मीद है.

अप्रैल 2019 से मार्च 2020 तक 1247 फैमिली प्लानिंग ऑपरेशन

सिरमौर जिला स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2019 से लेकर मार्च 2020 तक सिरमौर जिला में 1247 फैमिली प्लानिंग के ऑपरेशन हुए. इसी बीच मार्च 2021 में देश में कोरोना ने दस्तक दे दी. विभाग के मुताबिक कोरोना के चलते सुरक्षा के मद्देनजर फैमिली प्लानिंग के आपरेशन पर पाबंदी लगा दी गई. हालांकि इस बीच डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 तक 127 लोगों के फैमिली प्लानिंग के आपरेशन भी हुए.

वीडियो

ये डिलीवरी से संबंधित मामले थे और गर्भवती महिलाओं के कोरोना टेस्ट अनिवार्य किए गए थे, निगेटिव आने वाले जिन लोगों ने फैमिली प्लानिंग की इच्छा जताई, उन 127 लोगों के नाहन मेडिकल कॉलेज ऑपरेशन जरूर किए गए. 2020 में अप्रैल माह में 15, मई में 25, जून में 10, जुलाई में 18, अगस्त में 11, सिंतबर में 9, अक्तूबर में 15, नवंबर में 7, दिसंबर में 0 (शून्य) व जनवरी 2021 में 17 ऑपरेशन किए गए. इसके अलावा जिला के सरकारी अस्पतालों में अब तक फैमिली प्लानिंग के आपरेशन शुरू नहीं हो पाए हैं.

इस अवधि में परिवार नियोजन के लिए अस्पताल पहुंचे लोगों को ऑपरेशन की जगह दूसरे तरीके सुझाए जा रहे हैं. लोगों को गर्भनिरोधक दवाओं, कोंडम सहित दूसरे तरीकों के बारे में बताया जा रहा है. धीरे-धीरे लोग भी जागरुक हो रहे हैं और परिवार नियोजन के लिए ऑपरेशन की जगह दूसरे उपायों पर विचार कर रहे हैं.

क्या कहते हैं सीएमओ सिरमौर?

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सिरमौर जिला के सीएमओ डॉ. केके पराशर ने फेमिली प्लानिंग से जुड़े आंकड़े रखते हुए बताया कि पिछले साल कोरोना की वजह से फेमिली प्लानिंग प्रोग्राम के फील्ड कैंप बंद हो गए थे. मेडिकल कॉलेज नाहन में 127 गर्भवती महिलाओं के फैमिलि प्लानिंग के ऑपरेशन किए गए.

सीएमओ ने बताया कि कोरोना के दौरान जारी की गाइडलाइन में ऑपरेशन पर प्रतिबंध लगाया गया था, क्योंकि कोरोना का खतरा काफी अधिक था. अब धीरे-धीरे गाइडलाइन्स आनी शुरू हो गई हैं. अब फील्ड में भी इन ऑपरेशन की शुरूआत जिला स्वास्थ्य विभाग करने जा रहा है.

डॉ. केके पराशर ने कहा कि कुल मिलाकर सिरमौर जिला में कोरोना काल में थमी फैमिली प्लानिंग आपरेशन की रफ्तार अब ठप पड़ी है. हालांकि लोगों में परिवार नियोजन को लेकर जागरूकता काफी अधिक बढ़ी है. लिहाजा अब उम्मीद है कि जल्द ही जिला में यह ऑपरेशन शुरू होंगे.

ये भी पढ़ें- कांगड़ा का राजा और सिरमौर की रानी, पढ़ें देईजी साहिबा मंदिर की कहानी

Last Updated : Mar 4, 2021, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.