ETV Bharat / state

वाहनों की आवाजाही के लिए खुला NH-707, कुछ दिन पहले भूस्खलन से हुआ था बाधित

author img

By

Published : Aug 4, 2020, 6:50 PM IST

उपमंडल के नेशनल हाईवे-707 चार दिन बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. बता दें कि कुछ दिन पहले नेशनल हाईवे-707 पर भूस्खलन होने से मार्ग बाधित हुआ था और एनएच पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई थी.

Paonta Sahib
पांवटा साहिब

पांवटा साहिब: उपमंडल के नेशनल हाईवे-707 को नेशनल हाईवे विभाग द्वारा चार दिन बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. इसी बीच पूर्व विधायक व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर मौके पर पहुंचे और अपनी देखरेख में एनएच बहाल करवाया.

बता दें कि कुछ दिन पहले नेशनल हाईवे-707 पर भूस्खलन होने से मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई थी, जिसके चलते सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी. हालांकि सूचना मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री सुखराम चौधरी ने नेशनल हाईवे विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था. साथ ही लोगों को आश्वासन दिया कि वो जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करेंगे. एनएच बंद होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था, क्योंकि महिलाएं और बच्चे जान जोखिम में डालकर गिरी नदी से सतौन पहुंच रहे थे.

nh 707 restored for vehicle in paonta sahib
वाहनों की आवाजाही के लिए खुला NH-707

सतौन प्रधान रजनीश चौहान ने बताया कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के नेतृत्व में 4 दिन बाद एनएच-707 जनता के लिए बहाल किया गया है, जबकि पिछली साल मार्ग 17 दिनों बाद यातायात के लिए बहाल किया गया था. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि पूरे बरसात तक यहां पर जेसीबी मशीनें तैनात की जाए, क्योंकि यहां पर कभी भी भारी भूस्खलन हो सकता है, जिससे कई गांवों का संपर्क टूट सकता है.

वीडियो

गौर रहे कि भूस्खलन से बधित होने से नेशनल हाईवे-707 पर टमाटर, सेब, लहसुन और फ्रांसबीन को मंडी पहुंचने वाली गाड़ियां फंस गई थी. वहीं, सतौन चूना पत्थर मंडी से रोजाना इसी सड़क से बाहरी राज्यों में पाउडर भेजा जाता था, लेकिन लैंडस्लाइड होने से ये काम भी ठप हो गया था, जिससे राजस्व विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है.

ये भी पढ़ें: बरसात में बदहाल हुई सड़कों और गलियों को चकाचक करेगी नप हमीरपुर, निर्देश जारी

पांवटा साहिब: उपमंडल के नेशनल हाईवे-707 को नेशनल हाईवे विभाग द्वारा चार दिन बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. इसी बीच पूर्व विधायक व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर मौके पर पहुंचे और अपनी देखरेख में एनएच बहाल करवाया.

बता दें कि कुछ दिन पहले नेशनल हाईवे-707 पर भूस्खलन होने से मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई थी, जिसके चलते सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी. हालांकि सूचना मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री सुखराम चौधरी ने नेशनल हाईवे विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था. साथ ही लोगों को आश्वासन दिया कि वो जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करेंगे. एनएच बंद होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था, क्योंकि महिलाएं और बच्चे जान जोखिम में डालकर गिरी नदी से सतौन पहुंच रहे थे.

nh 707 restored for vehicle in paonta sahib
वाहनों की आवाजाही के लिए खुला NH-707

सतौन प्रधान रजनीश चौहान ने बताया कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के नेतृत्व में 4 दिन बाद एनएच-707 जनता के लिए बहाल किया गया है, जबकि पिछली साल मार्ग 17 दिनों बाद यातायात के लिए बहाल किया गया था. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि पूरे बरसात तक यहां पर जेसीबी मशीनें तैनात की जाए, क्योंकि यहां पर कभी भी भारी भूस्खलन हो सकता है, जिससे कई गांवों का संपर्क टूट सकता है.

वीडियो

गौर रहे कि भूस्खलन से बधित होने से नेशनल हाईवे-707 पर टमाटर, सेब, लहसुन और फ्रांसबीन को मंडी पहुंचने वाली गाड़ियां फंस गई थी. वहीं, सतौन चूना पत्थर मंडी से रोजाना इसी सड़क से बाहरी राज्यों में पाउडर भेजा जाता था, लेकिन लैंडस्लाइड होने से ये काम भी ठप हो गया था, जिससे राजस्व विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है.

ये भी पढ़ें: बरसात में बदहाल हुई सड़कों और गलियों को चकाचक करेगी नप हमीरपुर, निर्देश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.