ETV Bharat / state

मंडी पुलिस ने पंजाब के युवकों से बरामद किया चिट्टा, दो आरोपी हुए गिरफ्तार - 2 boy arrested with heroin - 2 BOY ARRESTED WITH HEROIN

heroin recovered in Mandi: हिमाचल पुलिस ने मंडी में पंजाब के दो युवकों से चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने नाके के दौरान दोनों आरोपियों की तलाशी ली. जांच के दौरान आरोपियों से चिट्टा बरामद हुआ.

चिट्टे के साथ पकड़े गए दो आरोपी
चिट्टे के साथ पकड़े गए दो आरोपी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 19, 2024, 10:13 PM IST

साक्षी वर्मा, एसपी मंडी (ETV Bharat)

मंडी: पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत पुलिस चौकी डैहर की टीम ने नाकाबंदी के दौरान अमृतसर के दो युवकों को 81 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए चिट्टे की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है.

पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, पुलिस चौकी डैहर के प्रभारी एएसआई बृजलाल शर्मा की अगुवाई में पुलिस की टीम ने फोरलेन सड़क पर समलेहु-सकरोहा संपर्क मार्ग पर नाकाबंदी पर मौजूद थी.

इस दौरान पुलिस की टीम हर आने-जाने वाले वाहन की जांच कर रही थी. इस दौरान पैदल जा रहे दो युवकों को पुलिस ने जांच के लिए रोका तो वह घबरा गए. जांच के दौरान एक युवक ने अपनी जेब से कोई चीज निकालकर फेंकी और मौके से भागने लगा.

पुलिस टीम ने सूझ-बूझ दिखाते हुए दोनों युवकों को कुछ दूरी पर पकड़ लिया. जांच करने पर फेंके गए पैकेट के अंदर 81 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. दोनों युवकों की पहचान कुलदीप सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी अमृतसर और 24 वर्षीय जरनैल सिंह निवासी जिला अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. एसपी साक्षी वर्मा ने कहा पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा के नदी-नालों में चल रही अवैध खनन की 'चक्की', 3 सालों में सामने आए 8,992 मामले

ये भी पढ़ें: सड़क धंसने के बाद 8 परिवारों ने हिमाचल में यहां खाली किए मकान, प्राइमरी स्कूल पर भी मंडराया खतरा

साक्षी वर्मा, एसपी मंडी (ETV Bharat)

मंडी: पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत पुलिस चौकी डैहर की टीम ने नाकाबंदी के दौरान अमृतसर के दो युवकों को 81 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए चिट्टे की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है.

पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, पुलिस चौकी डैहर के प्रभारी एएसआई बृजलाल शर्मा की अगुवाई में पुलिस की टीम ने फोरलेन सड़क पर समलेहु-सकरोहा संपर्क मार्ग पर नाकाबंदी पर मौजूद थी.

इस दौरान पुलिस की टीम हर आने-जाने वाले वाहन की जांच कर रही थी. इस दौरान पैदल जा रहे दो युवकों को पुलिस ने जांच के लिए रोका तो वह घबरा गए. जांच के दौरान एक युवक ने अपनी जेब से कोई चीज निकालकर फेंकी और मौके से भागने लगा.

पुलिस टीम ने सूझ-बूझ दिखाते हुए दोनों युवकों को कुछ दूरी पर पकड़ लिया. जांच करने पर फेंके गए पैकेट के अंदर 81 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. दोनों युवकों की पहचान कुलदीप सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी अमृतसर और 24 वर्षीय जरनैल सिंह निवासी जिला अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. एसपी साक्षी वर्मा ने कहा पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा के नदी-नालों में चल रही अवैध खनन की 'चक्की', 3 सालों में सामने आए 8,992 मामले

ये भी पढ़ें: सड़क धंसने के बाद 8 परिवारों ने हिमाचल में यहां खाली किए मकान, प्राइमरी स्कूल पर भी मंडराया खतरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.